RCB: आईपीएल 2025 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। इस टूर्नामेंट में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने शानदार जीत के साथ अपने अभियान की शुरुआत की है। आपको बता दें, आरसीबी (RCB) ने अपने पहले ही मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स को उसी के ग्राउंड पर 7 विकेट से हरा दिया है। अब रजत पाटीदार की आर्मी को अपना दूसरा मैच सीएसके के साथ खेलना है। जिसके पहले माना जा रहा है कि इस मैच में आरसीबी की प्लेइंग 11 में कुछ बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
RCB की प्लेइंग XI में बदलाव!

आईपीएल 2025 में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने अपने पहले मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस मैच में भारतीय स्टार गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी (RCB) की प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया गया था। जिसके बाद उनके फैंस काफी निराश नजर आए। लेकिन अब माना जा रहा है कि आरसीबी के अगले मुकाबले में भुवी खेलते नजर आ सकते हैं। ऐसे में उनकी एंट्री कराने के लिए टीम की प्लेइंग इलेवन में बदलाव किए जा सकते हैं।
यह भी पढ़ें: 6,6,6,4,4,4 ट्रेविस हेड ने फिर उतारी गेंदबाजों की गर्मी, 216.13 के धुआंधार स्ट्राइक रेट से जड़ दिए 67 रन
इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम को अब अपना दूसरा मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ खेलना है। इस मुकाबले को लेकर माना जा रहा है कि भुवनेश्वर कुमार को आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में रसिख दार की जगह मौका दिया जा सकता है। आपको बता दें, केकेआर के खिलाफ पहले मुकाबले में रसिख दार काफी महंगे साबित हुए, उन्होंने मात्र तीन ओवर में 35 रन लुटा दिए और सिर्फ एक सफलता प्राप्त की। ऐसे में अब आने वाले मुकाबले में रसिख दार की जगह भुवनेश्वर कुमार को शामिल किया जा सकता है। लेकिन ऐसा माना जा रहा है कि प्लेइंग इलेवन में बदलाव से टीम के विनिंग कॉम्बिनेशन में असर पड़ सकता है।
सीएसके के खिलाफ RCB की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली, फिल साल्ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।