RCB : भारत और पाकिस्तान के बीच लंबे तनाव के बाद अब हालात सामान्य हो चुके हैं और आईपीएल 2025 एक बार फिर से शुरू होने जा रहा है। बीसीसीआई ने टूर्नामेंट के बचे हुए मुकाबलों के लिए नया शेड्यूल जारी कर दिया है, जिसमें 17 मई से आईपीएल की फिर से शुरुआत होगी। पहले मुकाबले में आरसीबी का सामना केकेआर से होगा। लेकिन इस बड़ी टक्कर से पहले ही RCB को एक तगड़ा झटका लगा है, जिससे फैंस का दिल भी टूट गया।
RCB को झटका, टूर्नामेंट से बाहर हुआ स्टार गेंदबाज
आईपीएल 2025 में शानदार प्रदर्शन कर रही आरसीबी (RCB) की टीम लगभग प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है, लेकिन अब एक ऐसी खबर सामने आई है जिसने फैंस की चिंता बढ़ा दी है। टीम के सबसे खतरनाक गेंदबाज जोश हेजलवुड चोटिल हो गए हैं और बाहर हो गए हैं।
भारत-पाक तनाव के दौरान हेजलवुड अपने देश लौट गए थे और अब उन्होंने आरसीबी (RCB) को सूचित किया है कि उन्हें कंधे में चोट है। हालांकि, वह जून में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल (WTC) तक फिट हो जाएंगे।
यह भी पढ़ें-कोहली के संन्यास लेते हुए दुश्मन खिलाड़ी को मिला वापसी का मौका, 7 सालों से था टीम इंडिया से बाहर
हेजलवुड के दम पर आरसीबी की जीतों का सिलसिला
जोश हेजलवुड इस सीजन में आरसीबी (RCB) के लिए मैच विनर साबित हुए। उन्होंने 10 मुकाबलों में 18 विकेट चटकाए और विकेट लेने वालों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे। उनसे ऊपर सिर्फ नूर अहमद (CSK) और प्रसिद्ध कृष्णा (GT) रहे, जिनके नाम 20-20 विकेट हैं।
हेजलवुड की चोट ने आरसीबी (RCB) के संतुलन को बिगाड़ दिया है। टीम मैनेजमेंट अब नए विकल्प तलाशने में जुटा है, लेकिन ऐसे मौके पर एक अनुभवी और धारदार गेंदबाज का बाहर हो जाना खिताबी उम्मीदों को करारा झटका है।
अब किसके भरोसे बचेगा ख्वाब?
RCB के डगआउट से लेकर फैंस तक, सभी को हेजलवुड की गैरमौजूदगी खलेगी। उनके अनुभव और दबाव झेलने की काबिलियत ने हर मुश्किल समय में टीम को राहत दी थी। अब गेंदबाजी यूनिट की जिम्मेदारी युवा खिलाड़ियों के कंधों पर आ गई है।
आरसीबी (RCB) ने इस सीजन में 11 में से 8 मुकाबले जीतकर 16 अंक जुटा लिए हैं, लेकिन नॉकआउट जैसे मुकाबलों में हेजलवुड की कमी जरूर खलेगी। अब देखना यह होगा कि क्या इस मुश्किल घड़ी में कोई नया हीरो आएगा या फिर IPL ट्रॉफी का सपना अधूरा ही रह जाएगा।
यह भी पढ़ें-जिसने भारतीयों को दिखाई उरी की असली कहानी, उस शूरवीर की अकेलेपन से लड़ते हुई मौत