Rcb-Gets-A-Big-Shock-Before-Ipl-2024-The-Captain-Left-The-Team

RCB: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग यानी इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन 22 मार्च से खेला जा सकता है। वहीं, इसका फाइनल मई के आखिरी सप्ताह में होगा। हालांकि, पुरुषों से पहले महिला प्रीमियर लीग (WPL) का आयोजन भी होना है, जिसका आधिकारिक कार्यक्रम भी जारी हो चुका है।

महिलाओं के इस मेगा इवेंट का आगाज 23 फरवरी से होगा, जबकि फाइनल 17 मार्च को खेला जाएगा। मगर इसी बीच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए एक बेहद बुरी खबर सामने आ रही है। उनके कप्तान ने आगामी सीजन शुरू होने से पहले अपना नाम वापस ले लिया है।

कप्तान ने ही छोड़ा आरसीबी का साथ

Rcb
Rcb

विमेंस प्रीमियर लीग 2024 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपना पहला मुकाबला 24 फ़रवरी को यूपी वॉरियर्स के खिलाफ खेलना है। मगर उनके लिए सीजन शुरू होने से पहले ही बुरी खबर आई है। आरसीबी की खिलाड़ी और इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने डब्ल्यूपीएल के दूसरे सीजन से अपना नाम वापस ले लिया है।

दरअसल इंग्लैंड की महिला क्रिकेट टीम को 19 मार्च से न्यूजीलैंड महिला क्रिकेट टीम के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। इसमें हिस्सा लेने के लिए हीथर नाइट (Heather Knight) ने डब्ल्यूपीएल 2024 से अपना नाम वापस ले लिया है, जिसका फाइनल 17 मार्च को होना है।

यह भी पढ़ें: कोहली की कप्तानी में बब्बर शेर थे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, लेकिन रोहित युग में बन गए भीगी बिल्ली

इंग्लैंड क्रिकेट बोर्ड ने बनाया खिलाड़ियों पर दबाव

Rcb
Rcb

बताया जा रहा है कि इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने अपने खिलाड़ियों को राष्ट्रीय टीम और डब्ल्यूपीएल के बीच चुनाव करने के लिए कहा, जिसके बाद कप्तान हीथर नाइट समेत कई इंग्लैंड की खिलाड़ियों ने विमेंस प्रीमियर लीग से अपना नाम वापस ले लिया।

वहीं, अब आरसीबी (RCB) ने नाइट की जगह दक्षिण अफ्रीका की हरफनमौला खिलाड़ी नादिन डी क्लार्क को अपनी टीम में शामिल किया है। डब्ल्यूपीएल से एक आधिकारिक बयान जारी कर बताया, “इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट ने महिला प्रीमियर लीग 2024 के आगामी सत्र से अपना नाम वापस ले लिया है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर ने उनके स्थान पर नादिन डी क्लार्क को शामिल किया है।”

यह भी पढ़ें: भारत को मिला विराट कोहली से भी खतरनाक खिलाड़ी, रणजी में मचा रहा है कोहराम, जल्द टीम इंडिया में लेगा एंट्री

"