Rcb-Gt-Mi Have Confirmed Their Place In Ipl 2025 Playoffs
RCB-GT-MI have confirmed their place in IPL 2025 playoffs

IPL 2025: आईपीएल 2025 (IPL 2025) अपने रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है। सीजन का आखिरी चरण शुरू हो चुका है और अब प्लेऑफ की रेस में जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल रही है। RCB, MI और GT ने तो अपना टिकट लगभग कटा लिया है, लेकिन चौथी टीम कौन होगी?

इसका जवाब आने वाले मुकाबलों में छुपा है, जहां तीन टीमें एक ही जगह के लिए आर-पार की टक्कर में हैं। हर मैच अब करो या मरो की तरह होगा और एक छोटी सी चूक किसी टीम का सपना तोड़ सकती है।

IPL 2025 के प्लेऑफ में RCB जगह पक्की!

Ipl 2025

आईपीएल 2025 (IPL 2025) इस बार रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) कुछ अलग तेवर में नजर आ रही है। नए कप्तान रजत पाटीदार की अगुवाई में RCB ने अब तक 10 में से 7 मुकाबले जीते हैं और सिर्फ 3 में हार झेली है।

RCB की टीम 14 अंकों के साथ टीम फिलहाल आईपीएल 2025 (IPL 2025) पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है। अगर बैंगलोर अपने बचे 4 में से सिर्फ 2 मैच भी जीत जाती है, तो उसका टॉप-2 में रहना लगभग तय है। इस बार RCB फैंस को ट्रॉफी का सपना सच होता नजर आ रहा है।

यह भी पढ़ें-हर जीत के बाद अपने खिलाड़ियों के लिए पराठे बनाती हैं प्रीति जिंटा! पंजाब किंग्स के शानदार प्रदर्शन का खुला राज

MI की वापसी बनी चर्चा का विषय

मुंबई इंडियंस की शुरुआत आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भले ही कमजोर रही हो, लेकिन अब टीम पूरे जोर में आ गई है। लगातार 5 मुकाबले जीतकर MI ने शानदार वापसी की है। 10 मैचों में 12 अंकों के साथ वह दूसरे स्थान पर काबिज है।

खास बात यह है कि अब रोहित शर्मा भी फॉर्म में हैं। उनके अलावा सूर्यकुमार यादव, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक की लय को देखते हुए आईपीएल 2025 (IPL 2025) की प्लेऑफ में उनका पहुंचना अब महज औपचारिकता लग रहा है।

GT ने दिखाया चैंपियन वाला क्लास

गुजरात टाइटंस ने भी अपनी स्थिरता से सभी को प्रभावित किया है। 9 मैचों में 6 जीत और 3 हार के साथ GT के पास 12 अंक हैं और जिस तरह टीम खेल रही है, वह भी आईपीएल 2025 (IPL 2025) की प्लेऑफ की दौड़ में मजबूती से खड़ी है।

शुभमन गिल की कप्तानी में गुजरात टाइटंस ने दिखा दिया है कि वह आईपीएल 2022 वाली चमक आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी बरकरार रखे हुए है। खास बात ये है कि शुभमन गिल और साईं सुदर्शन टीम को अच्छी शुरुआत दे रहे हैं, जिससे बाकी बल्लेबाजों पर दबाव नहीं है।

कौन सी चौथी टीम पहुंचेगी प्लेऑफ में?

अब IPL 2025 में असली टक्कर शुरू होती है चौथे स्थान को लेकर। दिल्ली कैपिटल्स के भी गुजरात जैसे ही आंकड़े हैं – 9 मैचों में 6 जीत, 3 हार और 12 अंक। लेकिन मुकाबला यहीं खत्म नहीं होता, क्योंकि पीछे से दो और टीमें बुरी तरह टक्कर दे रही हैं।

पंजाब किंग्स (PBKS) ने भी 9 मैचों में 11 अंक जुटा लिए हैं और उसका नेट रन रेट भी अच्छा है। LSG10 मैचों में 10 अंकों के साथ मौके की तलाश में है और आईपीएल 2025 (IPL 2025) के आखिरी चार मैचों में उसकी किस्मत भी तय हो सकती है।

यह भी पढ़ें-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के लिए आखिर बार खेलेंगे ये 3 भारतीय खिलाड़ी, फिर कर देंगे संन्यास का ऐलान