Ipl 2022 में बंगलौर के प्लेऑफ का टिकट रोहित शर्मा के हाथ, एक बार फिर किस्मत के सहारे Rcb के सितारे

इंडियन प्रीमियर लीग 2022 (IPL 2022) में आज देर शाम मुंबई इंडियन और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच मुकाबला खेला जायेगा. कल खेले गये दिल्ली और पंजाब के मैच के बाद दिल्ली ने टॉप 4 में अपनी जगह बना ली है जिसके चलते बैंगलोर (RCB) की टीम पांचवें स्थान पर खिसक गयी है. इस जीत के साथ बंगलौर की प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गयी है. RCB को अगर प्लेऑफ में जगह बनानी है तो उन्हें मुंबई इंडियन्स के लिए भगवन से एक ही चीज की मांग करनी होगी की मुंबई अपनी अपकमिंग मैच में एक शानदार जीत के साथ सीज़न खत्म करे.

मुंबई की जीत है सबसे जरूरी

Ipl 2022 में बंगलौर के प्लेऑफ का टिकट रोहित शर्मा के हाथ, एक बार फिर किस्मत के सहारे Rcb के सितारे

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में फाफ डू प्लेसिस की कप्तानी में टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) के 14 प्वाइंट्स हैं. पंजाब को हराकर दिल्ली ने भी पॉइंट्स टेबल में 14 प्वाइंट्स प्राप्त कर लिए हैं. अब दिल्ली का आखिरी लीग मैच मुंबई इंडियन के खिलाफ है तो अगर मुंबई इस मैच में दिल्ली को हरा देती है तो वो 14 पॉइंट्स पर ही रुक जायेंगे और बंगलौर अपने आखिरी लीग मैच को जीत जाये तो 1 पॉइंट्स के साथ वापस से टॉप 4 में अपनी जगह प्राप्त कर लेगी.

आगामी मैच से होगा प्लेऑफ की तस्वीर साफ़

Ipl 2022

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) का आखिरी लीग मैच 19 मई को गुजरात टाइटन्स के खिलाफ खेला जाएगा. टीम को प्लेऑफ में पहुंच के लिए हर हाल में इस मुकाबले को जीतना होगा. अगर बंगलौर इस मैच में हार जाता है तो फिर मुंबई इंडियंस (MI) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच 21 मई को मुकाबला खेले जाने वाला मुकाबले में दिल्ली की बहुत बड़ी हार से ही RCB को कुछ फायदा हो पायेगा और प्लेऑफ की तस्वीर साफ होगी. अगर दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) अपना आखिरी लीग मैच जीत जाती है तो नेट रनरेट के हिसाब से प्लेऑफ में पहुंचने का फैसला होगा, जो दिल्ली का ज्यादा है.

आईपीएल में बंगलौर, दिल्ली का प्रदर्शन

Rcb

आईपीएल 2022 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) अभी तक खेले 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) की नेटरनरेट -0.323 की है. दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने भी इस सीजन में अभी तक खेले 13 मैचों में से 7 में जीत दर्ज की है और 6 में हार का सामना किया है. दिल्ली की नेटरनरेट -0.255 की है. प्वाइंट्स टेबल में इस समय दिल्ली कैपिटल्स चौथे स्थान पर है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर की टीम 5वें स्थान पर है.

और पढ़िए:

Shoaib Akhtar ने चुनी अपनी आलटाइम आईपीएल प्लेयिंग XI, रोहित शर्मा की जगह ये खिलाडी बना टीम का कप्तान

दोहरे शतक से चूक इस “अनलकी प्लेयर्स” की लिस्ट में शामिल हुए ये दिग्गज खिलाडी, एक हुआ 199 पर रन आउट

आईपीएल 2022 में युवाओं को भी पीछे छोड़ रहे है ये 35 साल से भी ज्यादा उम्र के ये तीन क्रिकेटर

"