RCB: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आखिरकार आईपीएल 2025 के लिए अपने नए कप्तान की घोषणा कर दी है।
बेंगलुरु में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में कोच एंडी फ्लावर ने इस फैसले का ऐलान किया। लेकिन कोहली फैन्स के लिए यह खबर मिली-जुली भावनाओं से भरी है—एक तरफ नया कप्तान, तो दूसरी तरफ कप्तानी की वह गद्दी, जिस पर किंग कोहली का सबसे लंबा राज रहा।
RCB ने नए कप्तान का किया ऐलान
![Ipl 2025: Rcb ने की बड़ी गलती, विराट कोहली को छोड़ 27 मैच खेलने वाले को बनाया कप्तान 2 Rcb](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design_20250213_131401_0000.png)
मध्य प्रदेश के दमदार बल्लेबाज रजत पाटीदार को टीम की कमान सौंपी गई है। रजत पाटीदार की क्रिकेट यात्रा किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। साल 2021 में आरसीबी के लिए डेब्यू करने वाले इस बल्लेबाज ने अब तक 27 आईपीएल मैचों में 799 रन बनाए हैं, जिसमें उनका औसत 34.74 और स्ट्राइक रेट 158.85 रहा है।
घरेलू क्रिकेट में मध्य प्रदेश की कप्तानी कर चुके पाटीदार ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के फाइनल में 40 गेंदों में 81 रनों की धमाकेदार पारी खेली थी। लेकिन सवाल यह है—क्या पाटीदार आरसीबी को वह पहचान दिला पाएंगे, जो कोहली के दौर में टीम को मिली थी?
आरसीबी ने विराट को किया नजरअंदाज
![Ipl 2025: Rcb ने की बड़ी गलती, विराट कोहली को छोड़ 27 मैच खेलने वाले को बनाया कप्तान 3 Rcb](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design_20250213_131440_0000.png)
आरसीबी के इतिहास की बात करें, तो इस टीम की सबसे बड़ी पहचान विराट कोहली रहे हैं। 2008 में बतौर खिलाड़ी शुरुआत करने वाले कोहली ने 2013 से 2021 तक टीम की कमान संभाली और RCB को अपनी आक्रामक कप्तानी से नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया। भले ही आरसीबी अब तक ट्रॉफी नहीं जीत सकी, लेकिन कोहली की लीडरशिप में टीम ने 2016 के फाइनल तक का सफर तय किया था।
पिछले तीन सीजनों में कप्तानी फाफ डुप्लेसी के हाथों में गई, लेकिन कोहली का करिश्मा टीम में बना रहा। 2023 में उन्होंने फिर से कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी, जब डुप्लेसी फिट नहीं थे। ऐसे में कई फैन्स को उम्मीद थी कि विराट कोहली को फिर से आरसीबी की कप्तानी मिलेगी, लेकिन फ्रेंचाइजी ने नई सोच के साथ नया कप्तान चुना।
क्या रजत को मिलेगा कोहली जैसा प्यार?
![Ipl 2025: Rcb ने की बड़ी गलती, विराट कोहली को छोड़ 27 मैच खेलने वाले को बनाया कप्तान 4 Rcb](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/Untitled-design_20250213_131512_0000.png)
रजत पाटीदार एक शानदार बल्लेबाज हैं और उनकी प्रतिभा में कोई शक नहीं, लेकिन आरसीबी के फैन्स के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह विराट कोहली जैसा सम्मान और लोकप्रियता हासिल कर पाएंगे। कोहली आज भी RCB के सबसे बड़े सुपरस्टार हैं, और अगर आईपीएल 2025 में वह अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से चमके, तो पाटीदार की कप्तानी के बावजूद स्टेडियम में सिर्फ एक ही नाम गूंजेगा—कोहली, कोहली, कोहली!