RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2026 मेगा ऑक्शन से पहले डिफेंडिंग चैंपियन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपनी रिटेंशन और रिलीज लिस्ट जारी कर दी है। विराट कोहली की टीम ने इस बार 8 खिलाड़ियों को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया है, जबकि टीम ने कई खिलाड़ियों को रिटेन भी किया है। आगामी सीजन से पहले आरसीबी में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे है। तो आइए जानते है किन खिलाड़ियों को आरसीबी ने रिलीज कर दिया है…..
RCB ने इन 8 खिलाड़ियों को किया रिलीज

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने आईपीएल 2026 से पहले अपनी टीम में बड़े बदलाव करते हुए कुल 8 खिलाड़ियों को रिलीज कर दिया है। आपको बता दें, आरसीबी ने स्वास्तिक चिकारा, मयंक अग्रवाल, टिम सेफर्ट, लियाम लिविंगस्टोन, मनोज भंडागे, लुंगी एंगिडी, ब्लेसिंग मुज़रबानी और मोहित राठी को रिलीज कर दिया है। खासकर लियाम लिविंगस्टोन को रिलीज करना बड़ा फैसला माना जा रहा है, क्योंकि पिछले सीजन उनका प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था और वे टीम की उम्मीदों पर खरे नहीं उतर पाए थे। ऐसे में आरसीबी ने आगामी सीजन से पहले उन्हें रिलीज कर दिया है।
यह भी पढ़ें: IPL 2026 : दिल्ली कैपिटल्स का हैरान करने वाला फैसला, टीम इंडिया से बाहर चल रहे स्टार पर लुटाए 10.75 करोड़
खिताब बचाने के इरादे से उतरेगी RCB
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का बल्लेबाजी विभाग इस बार भी बेहद मजबूत नजर आ रहा है। टीम में विराट कोहली के साथ रजत पाटीदार, फिल सॉल्ट और जितेश शर्मा जैसे धाकड़ बल्लेबाज मौजूद हैं, जिन्होंने पिछले सीजन शानदार प्रदर्शन कर अपनी टीम को खिताब जीताने में अहम भूमिका निभाई थी।
वहीं गेंदबाजी में भी आरसीबी (RCB) के पास जोश हेज़लवुड, यश दयाल और भुवनेश्वर कुमार जैसे भरोसेमंद गेंदबाज हैं, जो टीम की बॉलिंग लाइन-अप को मजबूती देते हैं। आगामी मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइज़ी अपनी टीम को और मजबूत करने के इरादे से उतरने वाली है, ताकि अगले सीजन में वह अपने खिताब को बरकरार रख सके।
RCB ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन
आईपीएल 2026 के लिए आरसीबी (RCB) ने रजत पाटीदार, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, फिल सॉल्ट, जीतेश शर्मा, कुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथेल, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, भुवनेश्वर कुमार, नुवान तुषारा, रासिख सलाम, अभिनंदन सिंह और सुयश शर्मा को रिटेन किया है।
RCB RELEASED PLAYERS LIST:
– Mayank, Chikara, Seifert, Livingstone, Bhandage, Ngidi, Muzarabani and Rathee. pic.twitter.com/6MUrf9l6tz
— Mufaddal Vohra (@mufaddal_vohra) November 15, 2025
यह भी पढ़ें: रिलीज करने थे, लेकिन इन 5 खिलाड़ियों को रिटेन कर बैठी फ्रेंचाइजियां, IPL 2026 में बनेंगे बोझ
