RCB: इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन काफी अलग होने वाला है। बीसीसीआई ने साफ़ कर दिया है कि हर फ्रेंचाइजी 6 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है। मगर उन्होंने रिटेन फीस काफी ऊंची रखी है। अगर कोई टीम 5 – 6 खिलाड़ियों को अपने खेमे में ऑक्शन से पहले शामिल करना चाहती है, तो उसे लगभग 75 करोड़ रूपये खर्च करने होंगे। ऐसे में माना जा रहा है कि सभी टीमें 3 से अधिक खिलाड़ियों को रिटेन नहीं करेंगे। आइये आपको बताते हैं कि रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) किन 3 खिलाड़ियों को रिटेन कर सकती है।
इन खिलाड़ियों को रिटेन करेगी RCB
1.विराट कोहली:
दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली आईपीएल की शुरुआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के साथ जुड़े हैं। वे कई बार साफ़ कर चुके हैं कि उन्होंने कभी भी आरसीबी को छोड़ने के बारे में विचार भी नहीं किया। वहीं, आरसीबी का भी उन्हें रिलीज करना लगभग असंभव नजर आ रहा है। इसके अलावा विराट शानदार फॉर्म में भी चल रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में खेले 15 मैचों में 61.75 की औसत और 154.70 के स्ट्राइक रेट से 741 रन बनाए हैं, जिसमें 1 शतक और 5 अर्धशतक भी शामिल रहे।
2.फाफ डु प्लेसिस:
फाफ डु प्लेसिस पिछले 3 वर्षों से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान हैं। मगर माना जा रहा है कि आगामी सीजन से पहले आरसीबी अपना कप्तान बदलने पर विचार कर रही है। मगर इसके बावजूद फाफ को रिटेन किया जाना तय नजर आ रहा है। पिछले तीन सालों से फ्रेंचाइजी के लिए लगातार रन बना रहे हैं। उन्होंने आईपीएल 2024 में 161.62 के स्ट्राइक रेट से 438 रन बनाए, जबकि आईपीएल 2024 में उन्होंने 730 रन जड़े थे।
यह भी पढ़ें: क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशखबरी, भारत-पाक मैच का टिकट मिल रहा है सिर्फ 342 रुपये में, जानें कैसे खरीदे
3.यश दयाल:
आईपीएल 2023 में रिंकू सिंह के खिलाफ मैच की अंतिम 5 गेंदों पर 5 छक्के खाने यश दयाल को आईपीएल 2024 से पहले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने अपने खेमे में शामिल किया। आरसीबी के इस भरोसे की यश ने कीमत चुकाई और 15 विकेट हासिल किए। ऐसे में फ्रेंचाइजी उन्हें रिटेन करने का फैसला ले सकती है। साथ ही यश को अभी टीम इंडिया में भी शामिल किया गया है। ऐसे में वे फ्रेंचाइजी की ब्रांड वैल्यू में भी इजाफा करेंगे।
ये खिलाड़ी होंगे रिलीज:
ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटीदार, अनुज रावत, सुयश प्रभुदेसाई, विल जैक्स, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मनोज भंडागे, मयंक डागर, विजयकुमार वैश्यक, आकाश दीप, मोहम्मद सिराज, रीस टॉपले, हिमांशु शर्मा, राजन कुमार, कैमरून ग्रीन, अल्ज़ारी जोसेफ़, टॉम करन, लॉकी फ़र्ग्यूसन, स्वप्निल सिंह, सौरव चौहान।
यह भी पढ़ें: जब मैच हार जाता है ये भारतीय खिलाड़ी, तो बीवी पर निकालता है गुस्सा, जमकर देता है मां-बहन की गाली