आईपीएल 2023 (IPL 2023) के 15वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स ने आरसीबी की टीम को रोमाचंक अंदाज में 1 विकेट से मात दे दी। इस मैच में दर्शकों को सबकुछ देखने को मिला। यह मैच कभी आरसीबी तो कभी लखनऊ सुपर जायंट्स के पाले में जाता दिखा, मगर अंतिम ओवर में केएल राहुल की टीम ने लास्ट बॉल पर 1 रन भागकर बाजी मार ली। वहीं आरसीबी के कप्तान पर स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख का फाइन भी लग गया। लेकिन, अब जाकर टीम को एक बहुत बड़ी खुश खबरी मिली है, क्योंकि दुनिया के खतरनाक स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) ने टीम को जॉइन कर लिया है।
वानिंदु हसरंगा ने जॉइन की टीम

आपको बताते चलें कि सीजन की शुरुआत में आरसीबी के हेड कोच संजय बांगर ने कहा था कि वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) इस महीने की 9 तारीख तक हमारे लिए अनुपलब्ध रहेंगे। लेकिन, वे लखनऊ के साथ हुए मैच का हिस्सा नहीं बने थे। श्रीलंका के हसरंगा वर्तमान में अंतरराष्ट्रीय सीरीज खेलने में वयस्थ होने के कारण ही RCB जॉइन नहीं कर पाए थे।
आरसीबी की टीम मेनेजमेंट को उम्मीद थी कि आने वाली 10 तारीख तक वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) टीम के साथ होंगे जिससे की टीम ओर मजबूत हो जाएगी। लेकिन, ऐसा नहीं हो सका। अब हसरंगा ने जॉइन कर लिया है और अगले मैच में दिखाई देने वाले हैं। आरसीबी का अगला मैच दिल्ली के साथ चिन्नास्वामी में 15 अप्रैल को होने वाला है।
वानिंदु हसरंगा का खतरनाक आईपीएल रिकॉर्ड

गौरतलब है कि श्रीलंकाई स्पिनर वानिंदु हसरंगा (Wanindu Hasaranga) का आईपीएल के दौरान बेहद ही उम्दा प्रदर्शन रहा है। टीम के लिए उन्होंने पिछले सीजन में आरसीबी के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले प्लेयर थे और हसरंगा ने 16 मैचों में 16.53 के औसत तथा 7.54 की इकॉनमी रेट के साथ कुल मिलाकर आईपीएल 2022 के दूसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बॉलर भी थे। 18 रन देकर पांच विकेट उनकी सबसे बेस्ट गेंदबाजी थी। वहीं उनके आईपीएल करियर की बात करें तो अब तक खेले गए 18 मैचों में उन्होंने 26 विकेट लिए हैं।
इसे भी पढ़ें:- VIDEO: केएल राहुल का कैच लपकते ही विराट कोहली ने लगाई दहाड़, तो खुशी उछल पड़ी अनुष्का शर्मा ने कहा……
VIDEO: लखनऊ की जीत के जोश में होश खो बैठे आवेश खान, BCCI ने सुनाई बड़ी सजा