Virat Kohli: इसे कहते हैं सबसे बेहतरीन रोमांच, लखनऊ सुपर जायंट्स ने हाईस्कोरिंग मैच में अंतिम बॉल पर जीत हासिल कर ली। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने जब लखनऊ के सामने 212 रन बनाए होंगे तब उसे यह बिल्कुल भी उम्मीद नहीं रही होगी कि उसे इस मैच में भी हार का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, ये हार भी आसानी से नहीं मिली। RCB के सभी खिलाड़ियों ने मैच में जान फूँक दी। टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने भी बल्ले के बाद फील्डिंग में भी बेहतरीन काम किया, उन्होंने एलएसजी के कप्तान केएल राहुल का शानदार कैच लिया। जिसका वीडियो भी वायरल होने लगा है।
विराट के कैच से अनुष्का हुई खुश

आपको बताते चलें कि बैंगलोर बनाम लखनऊ मैच को देखने के लिए विराट कोहली (Virat Kohli) की पत्नी अनुष्का शर्मा भी एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मौजूद थीं। सुपरजायंट्स की पारी का 12वां ओवर तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज लेकर आए। सिराज के ओवर की पहली ही बॉल को केएल राहुल ने फ्लिक करने का प्रयास की मगर वह इसे सही टाइमिंग नहीं दे पाए थे।
यह बॉल डीप स्क्वॉयर लेग की ओर हवा में लहराती हुई पहुंची जहां विराट कोहली (Virat Kohli) फील्डिंग कर रहे थे। विराट कोहली ने इस कैच को लपकने में जरा सी भी गलती नहीं की। कोहली को कैच लपकता देखकर पत्नी अनुष्का शर्मा भी अपनी सीट से खड़े होकर जोर से ताली बजाने लगीं। कोहली का रिएक्शन भी उस वक्त देखने लायक था। वह कैच लपकने के बाद बहुत ही जोश में दिखाई दे रहे थे।
मैच का हाल

गौरतलब है कि इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स टीम ने 213 रनों के लक्ष्य को हासिल कर लिया। टीम की ओर से निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के 19 गेंद में 62 रन और मार्कस स्टोइनिस के ताबड़तोड़ 65 रन की मदद से लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) ने आईपीएल 2023 के काफी रोमांचक मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर को अंतिम बॉल पर 1 विकेट से हरा दिया। कप्तान फाफ डु प्लेसी (Faf du Plessis) विराट कोहली और ग्लेन मैक्सवेल के बेहतरीन अर्धशतकों के दम पर आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 2 विकेट के नुकसान पर 212 रन बनाए थे। लेकिन, लखनऊ ने इसे भी चेस कर लिया।
यहां देखें वीडियो
#RCBvsLSG
mo siraj wicket kl Rahul#RCBVSLSG pic.twitter.com/uPtdYEOiEg— Ragini Shukla (@ugly_mascara) April 10, 2023
इसे भी पढ़ें:- RCB vs LSG: लखनऊ ने टॉस जीतकर चुनी पहले गेंदबाजी, तो दो बड़े मैच विनर के जुड़ने के बाद कुछ ऐसी है RCB की मजबूत प्लेइंग XI