RCB vs CSK: इंडियन प्रीमियर लीग में चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB vs CSK) दो सबसे अधिक पसंद की जाने वाली फ्रेंचाइजियों में से एक है। इन दोनों के बीच जब मुकाबला खेला जाता है, तो यह केवल मैदान तक सिमित नहीं रहता, बल्कि फैंस के बीच भी कश्म-कश देखने को मिलती है।
आईपीएल 2024 में भी सीएसके और आरसीबी ने लीग स्टेज का अपना आखिरी मैच एक दूसरे के खिलाफ खेला था, जो दोनों टीमों के लिए करो या मरो का मुकाबला था। इसमें आरसीबी ने 27 रन से जीत हासिल करते हुए पीली जर्सी वाली टीम को टूर्नामेंट से नॉकआउट कर दिया।
RCB फैंस ने की बदतमीजी
18 मई को नॉकआउट मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु फैंस ने सीएसके फैंस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया। इतना ही नहीं एम चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भी कई सीएसके फैंस के साथ बदतमीजी की वीडियो सामने आई थी। इतना ही नहीं कुछ प्रशंसकों ने मर्यादा की सभी हदों को पार करते हुए खिलाड़ियों और उनके परिवार जनों पर भी निशाना साधा। पीली जर्सी वाली टीम के धाकड़ तेज गेंदबाज दीपक चाहर (Deepak Chahar) की बहन पर भी कुछ फैंस ने बदतमीजी की है। इसकी जानकारी खुद उनकी बहन मालती से सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करके दी है।
मालती ने सोशल मीडिया पर शेयर किया पोस्ट
मालती चाहर ने शुक्रवार शाम को सोशल मीडिया प्लेटफार्म X पर एक पोस्ट साझा करते हुए बताया कि कुछ लोग सीएसके के खिलाड़ियों और उनके परिवार के सदस्यों को गालियां दे रहे है। उन्होंने लिखा,
“यह कितना अजीब है कि कैसे लोग सोशल मीडिया पर सीएसके के खिलाड़ियों और उनके परिवारों को गाली दे रहे हैं। ज्यादातर नकली प्रोफाइल के साथ! मैं इन गुमनाम लोगों के प्रति सहानुभूति रखती हूं। उम्मीद है कि वे जल्द ठीक हो जाएंगे और अपने समय और ऊर्जा के साथ कुछ अच्छा करेंगे! भगवान उनका भला करे!”
It’s really funny how people are abusing CSK players and their families on social media…mostly with fake profiles!
I empathise with these faceless people..hope they recover and do something productive with their time and energy! God bless them!— Malti Chahar🇮🇳 (@ChaharMalti) May 24, 2024
यह भी पढ़ें : युवराज सिंह ने चुनी टी20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की प्लेइंग XI, इस मैच विनर खिलाड़ी को किया नजरअंदाज
RCB vs CSK: नॉकआउट मैच में मिली RCB को जीत
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और चेन्नई सुपर किंग्स (RCB vs CSK) के बीच खेले गए इस मुकाबले में दोनों टीमों के लिए जीत जरुरी थी। हालांकि, प्लेऑफ में प्रवेश पाने के लिए बेंगलुरु के सामने जीत के साथ कुछ शर्त भी थी। उन्हें रन रेट के मामले में आगे निकले के लिए या तो 18 रन के मुकाबला जीतना था, या फिर 18.1 ओवर में टारगेट चेज करना था। आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 218/5 रन बनाए, जिसके जवाब में सीएसके 20 ओवर में 191/7 रन ही बना सकी।