RCB vs CSK: आईपीएल 2025 (IPL 2025) में शुक्रवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू (RCB) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच होने वाले आगामी मुकाबले को लेकर रोमांच चरम पर है। आईपीएल इतिहास में आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले में सीएसके हमेशा आरसीबी पर हावी रही है, लेकिन इस बार बेंगलुरू की टीम रजत पाटीदार के नेतृत्व में पूरी ताकत के साथ उतरने को तैयार है। माना जा रहा है कि आरसीबी इस अहम मुकाबले में कुछ बड़े बदलाव कर सकती है और बदला लेने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।
बदल सकता है RCB का प्लेइंग कॉम्बिनेशन
आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले में आरसीबी की प्लेइंग इलेवन में इस बार कुछ अनुभवी और नए खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है। रजत पाटीदार को कप्तानी सौंपे जाने की संभावना है, जबकि विराट कोहली अपनी बल्लेबाजी से टीम की रीढ़ बने रहेंगे।
आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले में आरसीबी के मध्यक्रम में लियाम लिविंगस्टोन और फिल साल्ट को मौका मिल सकता है, जो विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए जाने जाते हैं। विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी जितेश शर्मा को सौंपी जा सकती है, जो तेजी से रन बनाने में भी सक्षम हैं।
ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को टीम में शामिल किया जा सकता है, जो गेंद और बल्ले दोनों से योगदान देने में माहिर हैं। गेंदबाजी विभाग में अनुभवी भुवनेश्वर कुमार और जोश हेज़लवुड के अलावा युवा यश दयाल और सुयश शर्मा को भी मौका मिल सकता है।
यह भी पढ़ें-इंग्लैंड सीरीज के लिए BCCI ने किया भारत के नए कप्तान का ऐलान, 67 मैच खेलने वाले को मिली जिम्मेदारी
RCB vs CSK: अब तक कौन किस पर भारी?
आईपीएल में अब तक आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) घमासान में दोनों टीमों के बीच 31 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें सीएसके ने 20 मैच जीते हैं, जबकि आरसीबी को सिर्फ 11 बार जीत नसीब हुई है। यह आंकड़े साफ दिखाते हैं कि सीएसके का दबदबा रहा है।
हालांकि इस बार आरसीबी बनाम सीएसके (RCB vs CSK) मुकाबले में आरसीबी के पास इतिहास बदलने का मौका है। आरसीबी की संभावित टीम संतुलित नजर आ रही है, लेकिन क्या ये बदलाव उन्हें सीएसके के खिलाफ जीत दिला पाएंगे? इसका जवाब मैदान पर मिलेगा!
सीएसके के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग 11-
रजत पाटीदार (कप्तान), विराट कोहली, लियाम लिविंगस्टोन, फिल साल्ट, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, सुयश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेज़लवुड, यश दयाल, स्वप्निल सिंह।
यह भी पढ़ें-ईद से पहले भगवा रंग में रंगे सलमान खान, ‘भगवान राम’ की तस्वीर से बनी पहनी घड़ी, कीमत जान रह जाएंगे दंग