RCB vs RR: इंडियन प्रीमियम लीग के 18वें सीजन का 42वां मुकाबला गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। आरसीबी की नजर इस मैच में अपने घरेलू मैदान पर पहली जीत दर्ज करने की होगी जबकि राजस्थान रॉयल्स भी अपनी पिछली हार को भुलाकर जीत की लय हासिल करना चाहेगी। सामने आ रही रिपोर्ट के मुताबिक आरसीबी इस मैच में अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है। तो आइए जानते है आरआर के खिलाफ कैसी हो सकती है आरसीबी की प्लेइंग इलेवन…..
RR के खिलाफ यह खिलाड़ी होगा बाहर

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स (RCB vs RR) के बीच होने वाले इस मुकाबले में आरसीबी की टीम बड़े बदलाव के साथ उतरेगी। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि आरसीबी की मैनेजमेंट आरआर के खिलाफ अपनी प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है और जीतेश शर्मा को टीम से बाहर का रास्ता दिखा सकती है, और उनकी जगह किसी अन्य खिलाड़ी को मौका दे सकते है।
यह भी पढ़ें: IND vs PAK: विराट कोहली का खास दोस्त बनने जा रहा है पाकिस्तान का हेड कोच, भारत-पाक की दुश्मनी के बीच मचा हंगामा
फिनिशर की भूमिका निभा रहा ये खिलाड़ी

आपको बता दें आईपीएल 2025 में, जितेश शर्मा रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए फिनिशर की भूमिका निभा रहे हैं और उन्होंने अब तक चार पारियों में 29.33 के औसत और 154.38 की स्ट्राइक रेट से 88 रन बनाए हैं। उन्होंने गुजरात टाइटन्स के खिलाफ 21 गेंदों पर 33 और मुंबई इंडियंस के खिलाफ 19 गेंदों पर 40 रन की पारी खेली। जितेश ने अपनी फिनिशर की भूमिका का आनंद लिया है और निचले क्रम में बल्लेबाजी करने की चुनौती को स्वीकार किया है। ऐसे ने आरआर (RCB vs RR) के खिलाफ जितेश को प्लेइंग इलेवन से बाहर करना आरसीबी के लिए महंगा साबित हो सकता है।
इस खिलाड़ी को मिल सकता है मौका

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आरसीबी (RCB vs RR) की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव हो सकता हैं। टीम की प्लेइंग इलेवन से विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा बाहर हो सकते है। और उनकी जगह मैनेजमेंट स्वस्तिक चिकारा को डेब्यू का मौका दे सकता है। आपको बता दें, आईपीएल 2025 के लिए आरसीबी ने स्वस्तिक को अपनी टीम में शामिल किया था।
हालांकि दाएं हाथ के इस बल्लेबाज को अभी तक इस सीजन खेलने का मौका नहीं मिला है। ऐसे में माना जा रहा है कि राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ उन्हें डेब्यू का मौका मिल सकता है। 20 वर्षीय इस बल्लेबाज ने विजय हजारे ट्रॉफी 2023 के दौरान हिमाचल प्रदेश के खिलाफ अपना लिस्ट ए डेब्यू किया और शानदार शतक जड़ अपने आगमन की घोषणा कर दी थी।
RCB vs RR: आरआर के खिलाफ आरसीबी की संभावित प्लेइंग XI

विराट कोहली, फिल साल्ट, रजत पाटीदार (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, स्वस्तिक चिकारा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
यह भी पढ़ें: जिसने देखा IND vs PAK का बंटवारा, फिर दोनों तरफ से क्रिकेट खेला – जानिए कौन है ये महान खिलाड़ी