Rcb Will Include This Enemy Of Virat Kohli In Its Camp
RCB will include this enemy of Virat Kohli in its camp

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) का ऑक्शन काफी करीब आ चुका है। लगभग 2 सप्ताह के बाद सभी 10 फ्रेंचाइजियां अपने 77 खिलाड़ियों के स्लॉट भरने के इरादे से नीलामी के मैदान पर उतरेंगी। आईपीएल 2024 के ऑक्शन के लिए 1100 से अधिक खिलाड़ियों ने अपना नाम दिया है। हालांकि, यहां केवल सीमित संख्या में खिलाड़ियों को खरीदा जा सकता है। सभी टीमों में कुल 77 खिलाड़ियों के स्लॉट शेष हैं, जिसमें अधिकम 30 विदेशी खिलाड़ियों के स्लॉट भी शामिल हैं। वही, आगामी ऑक्शन के लिए 263 करोड़ का कुल पर्स वैल्यू शेष है।

भले ही ऑक्शन में काफी सारे खिलाड़ी होंगे, लेकिन विराट कोहली (Virat Kohli) की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) एक खिलाड़ी को खरीदने के लिए मोटा पैसा खर्च कर सकती है। यह खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट में कोहली को काफी परेशान करता है, लेकिन अब आईपीएल में अब विराट के साथ ही खेलता हुआ नजर आएगा।

विराट कोहली के दुश्मन को खरीदेगी RCB

Mitchell Starc Rcb
Mitchell Starc Rcb

ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने लम्बे समय से आईपीएल (IPL Auction) में भाग नहीं लिया है, लेकिन उन्होंने आईपीएल 2024 में खेलने की इच्छा जताई है। उन्होंने 2 करोड़ की बेस प्राइस के साथ अपना नाम ऑक्शन के लिए दाखिल किया है। ऐसे में उनकी प्रतिभा देखते हुए उम्मीद है कि फ्रेंचाइजियां उन पर मोटी बोली लगाएंगी। मगर आरसीबी (RCB) स्टार्क को खरीदने में अपना पर्स तक खाली कर सकती है।

दरअसल, स्टार्क आईपीएल 2014 और 2015 का हिस्सा रह चुके हैं। इस दौरान उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का प्रतिनिधित्व किया था। ऐसे में आरसीबी चाहेगी की अपने इस दिग्गज खिलाड़ी की घर वापसी कराई जाए।

यह भी पढ़ें: संजू सैमसन ने लगाया तुफानी शतक, सिर्फ इतने गेंदों में खेली 128 रनों की शानदार पारी, लेकिन टीम को नहीं दिला पाए जीत

बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं मिचेल स्टार्क

Mitchell Starc
Mitchell Starc

बाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने हाल ही में संपन्न हुए आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 में अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। उन्होंने 10 मुकाबलों में 6.06 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए 16 विकेट झटके। वहीं, स्टार्क के ओवरऑल करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए 58 टी20 इंटरनेशनल में 73 विकेट, 121 वनडे में 236 विकेट और 82 टेस्ट मैचों में 333 विकेट झटके हैं।

इसके अलावा आरसीबी (RCB)  के लिए आईपीएल में खेले कुल 27 मुकाबलों में उन्होंने 7.17 की इकॉनमी से रन खर्च करते हुए कुल 34 विकेट झटके हैं। अब देखना होगा कि आईपीएल 2024 में स्टार्क का प्रदर्शन कैसा रहता है।

यह भी पढ़ें: हैराबाद के इस धाकड़ बल्लेबाज पर केएल राहुल का आया दिल, किसी भी कीमत पर लखनऊ में करना चाहते हैं शामिल