Rcb Will Release These 2 Flop Players Before Ipl 2024

RCB: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 (IPL 2024) की तैयारियां शुरु हो चुकी हैं। इसी क्रम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने भी अपना पहला ख़िताब जीतने के लिए कमर कस ली है। सबसे ज्यादा फैन फॉलोविंग वाली टीमों में से एक होने के बावजूद आरसीबी अब तक एक भी आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत पाई है। मगर इस बार विराट कोहली की टीम में चैंपियन बनाने के लिए खास रणनीति तैयार कर रही है, जिसके चलते वे सबसे पहले टीम के दो सुपर फ्लॉप खिलाड़ियों को बाहर करने जा रही है, जिसके आधिकारिक घोषणा किसी भी पल हो सकती है।

ये दो फ्लॉप खिलाड़ी होंगे RCB की टीम से बाहर

Rcb
Rcb

बेहतरीन खिलाड़ी और फैंस से जबरदस्त समर्थन मिलने के बावजूद आरसीबी (RCB) आज तक आईपीएल का ख़िताब नहीं जीत है। वे हार साल किसी ने किसी डिपार्मेंट में मात खा ही जाते हैं। ऐसे में अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी अपने खेमे में सुधार करने की दिशा में आईपीएल 2023 के दो फ्लॉप खिलाड़ियों को रिलीज़ कर सकती है।

ये दो खिलाड़ी दिनेश कार्तिक और केदार जाधव हैं, जिनका पिछले सीजन प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। कार्तिक को आरसीबी (RCB) ने आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले 5.5 करोड़ रूपए में खरीदा था। वहीं, केदार जाधव को उन्होंने पिछले सीजन डेविड विली के चोटिल होने के बाद रिप्लेसमेंट के तौर पर एक करोड़ रूपए में अपनी टीम में शामिल किया था। ऐसे में इन्हे रिलीज़ कर आरसीबी (RCB) का टीम मैनजमेंट आगामी ऑक्शन में अच्छी पर्स वैल्यू के साथ मैदान पर उतरने की योजना बना सकता है।

यह भी पढ़ें:  वर्ल्ड कप 2027 तक खेलेगा ये खूंखार ओपनर, फाइनल के बाद अचानक लिया बड़ा फैसला, खुद किया ऐलान!

कुछ रहा था दोनों खिलाड़ियों का प्रदर्शन

Dinesh Karthik
Dinesh Karthik

आईपीएल 2022 में शानदार प्रदर्शन दिखाने वाले दिनेश कार्तिक ने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में निराशाजनक प्रदर्शन दिखाया। उन्होंने 13 मैचों में 11.67 की बेकार औसत से केवल 140 रन बनाए। उनके कार्तिक के बल्ले से एक भी हाफ सेंचुरी नहीं निकली। वहीं, केदार जादव भी मौकों का फायदा नहीं उठा पाए। उन्हें 2 मैचों में प्लेइंग इलेवन में शामिल किया गया। नगर उनके बल्ले से केवल 12 रन निकले। ऐसे में इन दोनों का रिलीज़ होने लगभग तय नजर आ रहा है। फ्रेंचाइजी (RCB)  इनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों को आजमाने का विचार कर सकती है।

यह भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले ट्रैविस हेड पर होगी पैसों की बारिश, 30 करोड़ रूपए की बोली लगाएगी सनराइज़र्स हैराबाद!

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...