Royal Challengers Bengaluru: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन है। इसमें संभावित रूप से अधिकतम 4 खिलाड़ियों को रिटेन करनी की अनुमति दी जा सकती है। ऐसे में सभी फ्रेंचाइजियों को अपने कुछ बड़े और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को रिलीज करना पड़ सकता है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु भी आगामी मेगा ऑक्शन से पहले अपने 3 दिग्गज खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है। आइये जानते हैं कि कौन हैं ये तीन खिलाड़ी।
RCB करेगी इन 3 दिग्गजों को रिलीज
ग्लेन मैक्सवेल :

आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) ने ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) को आईपीएल 2021 में अपने साथ जोड़ा था। मगर वे अपनी छाप छोड़ने में सफल नहीं रहे हैं। खासतौर पर आईपीएल 2024 में उनका प्रदर्शन बेहद निराशानजक रहा। उन्होंने 10 मैचों में केवल 52 रन बनाए। पिछले सीजन उन्होंने 400 रन बनाए थे, लेकिन उनकी फॉर्म में गिरावट के चलते आरसीबी उन्हें रिलीज करने का निर्णय ले सकती है। साथ ही मैक्सवेल 36 साल के हो गए हैं। ऐसे में उन पर 14.25 करोड़ रूपये खर्च करना कठिन फैसला है।
यह भी पढ़ें : IND vs BAN: बांग्लादेश में भड़के दंगों में हुई दिग्गज खिलाड़ी के भाई की मौत, भारत आने से पहले गम में डूबी पूरी टीम
फाफ डु प्लेसिस :

आईपीएल 2022 में कप्तान बनने के बाद से आरसीबी (Royal Challengers Bengaluru) के लिए सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को भी रिलीज किए जाने की संभावना है। यह फैसला उनके प्रदर्शन से ज़्यादा उनकी उम्र को देखकर लिया जा सकता है। वे 41 साल के हो चुके हैं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट उनके स्थान पर युवा खिलाड़ियों पर भरोसा जता सकता है। गौरतलब है कि डु प्लेसिस अभी भी फिट और काफी एक्टिव हैं, लेकिन संभवतः अगले एक या दो साल में उनके प्रदर्शन में गिरावट देखने को मिले।
अल्जारी जोसेफ :

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bengaluru) आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले अल्जारी जोसेफ (Alzarri Joseph) को भी रिलीज कर सकती है। टीम ने उन्हें आईपीएल 2024 के ऑक्शन में 11.5 करोड़ रुपये में ख़रीदा था। मगर उनका प्रदर्शन बेहद खराब रहा। उन्होंने केवल 3 मैच खेले और 11.90 की इकॉनमी रेट से रन खर्च करते हुए केवल 1 विकेट हासिल किया। उनके इस खराब प्रदर्शन उनका रिलीज होना लगभग कन्फर्म कर दिया है।
यह भी पढ़ें : मोहम्मद शमी ने वापसी के लिए कसी कमर, बांग्लादेशी बल्लेबाजों को नानी याद दिलाने की खाई कसम, इस दिन करेंगे वापसी