Rcb'S Batter Played More Sensational Innings Than Glenn Maxwell
RCB's batter played more sensational innings than Glenn Maxwell

Glenn Maxwell: भारत में इस समय आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (ICC Cricket World Cup 2023) खेला जा रहा है, जहां आयदिन एक नया खिलाड़ी अपने प्रदर्शन से क्रिकेट जगत की सुर्खी बन रहा है। इसी क्रम में 7 नवंबर को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान के बीच खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हरफनमौला खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) ने एक ऐसी पारी खेली, जिसे शायद ही कोई क्रिकेट प्रेमी भूल पाएगा।

मैक्सवेल ने आखिर तक नाबाद रहते हुए 201 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को सेमीफाइनल का टिकट दिलाया। मगर अब आरसीबी के एक बल्लेबाज ने मैक्सवेल (Glenn Maxwell) से भी बेहतरीन पारी खेलते हुए क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी है। यह वाकिए का एक वीडियो भी सामने आया है।

इस आतिशी पारी के सामने Glenn Maxwell भी फीके नजर आए

Glenn Maxwell
Glenn Maxwell

वर्ल्ड कप के इतर ऑस्ट्रेलिया में इन दिनों इन दिनों वुमेंस बीग बैश लीग चल रहा है, जहां महिला खिलाड़ी अपने कमाल दिखा रहीं हैं। इसी बीच 9 नवंबर को ब्रिसबेन हिट और पर्थ स्कॉर्चस के बीच मुकाबला खेला गया। इस मैच में आरसीबी की बल्लेबाज़ और पर्थ स्कॉरचर्स की कप्तान सोफी डिवाइन ने अपने बल्लेबाज ने जमकर कोहराम मचाया। उन्होंने ब्रिसबेन हिट के गेंदबाज़ों की धुनाई करते हुए ग्लेन मैक्सवेल (Glenn Maxwell) की तरह ही तूफानी पारी खेलते हुए अपनी पारी खेली और अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। कई फैंस ने तो सोफी की इस पारी को मैक्सवेल से भी बेहतर बताया है।

यह भी पढ़ें: भारत समेत 3 टीमों ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, अब नंबर 4 पर पाकिस्तान नहीं, ये टीम कर रही क्वालीफाई

महज इतनी गेंदों में जड़ दिया सोफी डिवाइन ने शतक

 

इस मैच में पहले ब्रिसबेन हिट ने टॉस जीतकर पर्थ स्कोचर्स को पहले बल्लेबाजी का निमंत्रण दिया। पर्थ की कप्तान और सलामी बल्लेबाज़ सोफी डिवाइन ने पहले ही ओवर से आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करनी शुरू कर दी। उन्होंने केवल 62 गेंद में 106 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से ने 14 चौके और 4 छक्के निकले। सोफी ने यह पारी 170.97 के स्ट्राइक रेट के साथ खेली।

आपको बता दें कि वुमेंस इंडियन प्रीमियर लीग में सोफी रॉयल चैंलेंजर्स बैंगलौर की ओर से खेलती हैं। वहीं, वे इंटेनशनल क्रिकेट न्यूजीलैंड के लिए खेलती हैं। ब्लैक कैप्स के लिए सोफी डिवाइन ने 140 वनडे मुकाबले खेला हैं, जिसमें उन्होंने 31.05 की औसत के साथ 3571 रन बनाए हैं। साथ ही 96 विकेट अपने नाम किया है। इसके अलावा 125 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सोफी ने 29.16 की औसत के साथ 3091 रन जड़े हैं, जबकि 110 बल्लेबाज़ों को अपना शिकार बनाया है।

यह भी पढ़ें: सबसे तेज दोहरा शतक लगा चुके हैं ये 5 बल्लेबाज, टीम इंडिया का ये धुरंधर लगा चुका हैं सबसे तेज डबल सेंचुरी