Rcbs-Losing-Captain-Pat-Cummins-Made-A-Poll-Of-This-Player-Then-The-Owner-Of-This-Player-Got-A-Poll

Pat Cummins: आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रन से हराकर जीत लिया है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी पैट कमिंस एंड कंपनी ने ईशान किशन की तूफानी अर्धशतकीय पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 231 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में बेंगलुरु सिर्फ 189 रन पर ढेर हो गई। इस जीत के बाद हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने टीम के खिलाड़ी अभिषेक शर्मा की पोल खोली है। तो वहीं उन्होंने ईशान किशन की जमकर तारीफ की है। तो आइए जानते हैं क्या बोले कमिंस…..

जीत के बाद Pat Cummins ने खिलाड़ियों की सराहना

Pat Cummins
Pat Cummins

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 42 रन की बड़ी जीत हासिल करने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने अपने खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की है। उन्होंने जीत के बाद पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि, ‘हमने बल्ले और गेंद से अच्छा प्रयास किया। नीतीश कुमार रेड्डी वापस गेंदबाजी कर रहे है। अभिषेक हमेशा मुझे गेंदबाजी करने के लिए कहते है। किशन ने हमें 200 के बजाय 230 तक पहुंचाया। हमने शायद विकेट को ठीक से नहीं पढ़ा। हमें लगा कि यह 170 रन का विकेट है। आपने इतना खेल लिया है कि आप समझ गए होंगे कि कुछ भी हो सकता है। आम तौर पर अगर कोई छक्का मारता है तो यह या तो अच्छा शॉट होता है या बुरा। इशान मलिंगा इस सीजन हमारे लिए एक बेहतरीन खोज रहे है।’

यह भी पढ़ें: ईशान किशन के तूफान में उड़ी आरसीबी, सनराइजर्स हैदराबाद ने 42 रन से चटाई धूल

ईशान किशन की तूफानी पारी

सनराइजर्स हैदराबाद के टॉप ऑर्डर बल्लेबाज ईशान किशन ने इस सीजन के आखिरी मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के गेंदबाजों की खुब क्लास लगाई। अभिषेक शर्मा और ट्रेविड हेड से दमदार शुरुआत दिलाने के बाद नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने उतरे ईशान ने पहली गेंद से ही अपने इरादे जाहिर कर दिए थे। उन्होंने बेंगलुरु के हर गेंदबाज की जमकर खबर ली, जबकि अन्य बल्लेबाज ईशान के साथ सपोर्टिंग एंकर का किरदार निभा रहे थे।

आईपीएल 2025 के आखिरी मैच में ईशान किशन ने 48 गेंदों पर नाबाद 94 रन की तूफानी पारी खेली, तो हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा जैसे स्टार बल्लेबाजों ने इस दौरान उनका बखूबी साथ दिया। हालांकि, एक समय लग रहा था कि हैदराबाद 200 के अंदर ही सिमट जाएगा, लेकिन ईशान किशन अंत तक टिके रहे जिसका फायदा पैट कमिंस (Pat Cummins) की ऑरेंज आर्मी को मिला और वह 20 ओवर में 231 रन तक पहुंचने में कामयाब रही।

यह भी पढ़ें: 6,6,6,6,4,4,4,4……ईशान किशन ने बल्ले से मचाई तबाही, चौके-छक्कों की बरसात कर आरसीबी के गेंदबाजों की लगाई क्लास