Faf Du Plessis

आईपीएल 2022 का 22 वां मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSKvsRCB) के बीच खेला गया। इस मैच में कप्तान फाफ डु प्लेसिस और रवींद्र जडेजा आमने-सामने थे। जहां मैच में RCB कप्तान Faf Du Plessis ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। तो वहीं पहले बल्लेबाजी करने आई CSK टीम ने शिवम दुबे और रोबिन उथप्पा की विस्फोटक पारी के बदौलत 216 रन बनाकर, RCB को जीत के लिए 217 रनों का टारगेट दिया। वहीं इसके जवाब में बल्लेबाजी करने आई आरसीबी टीम को हार का सामना करना पड़ा। वहीं मैच में मिली हार के बाद आरसीबी कप्तान Faf Du Plessis ने अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की, आइये जानते है।

मैच में मिली हार के बाद क्या बोले Faf Du Plessis?

Faf Du Plessis

दरअसल आईपीएल के 22वें मुकाबले में रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर को चेन्नई सुपर किंग्स के हाथों हार का सामना करना पड़ा। इस मैच में मिली हार के बाद आरसीबी कप्तान Faf Du Plessis निराश नजर आए। वहीं मैच बाद हुई प्रेजेंटेशन के दौरान डु प्लेसिस ने कहा,

”सबसे पहले हमारे 7-8 ओवर अच्छे रहे। फिर 8-14 हमने स्पिनरों को आगे लाने की कोशिश की और वे वास्तव में अच्छा खेले। दुबे ने स्पिनरों को लेते हुए 8-14 से लय हासिल की। वह साझेदारी खुद के लिए बोलती है। जब आप बड़े स्कोर का पीछा कर रहे होते हैं तो आपको अच्छी शुरुआत करनी होती है। नींव स्थापित करने वाले पहले चार में से एक, हमारे पास आज रात नहीं थी। चेन्नई से अच्छी गेंदबाजी, उन्होंने अपने स्पिनरों का इस्तेमाल ऐसी पिच पर किया जिसमें कुछ पकड़ थी।”

Faf Du Plessis

इसके साथ ही Faf Du Plessis ने तेज गेंदबाज हर्षल पटेल को इस मैच में मिस करते हुए कहा कि

आपने देखा होगा कि हर्शल न केवल इस टीम को बल्कि किसी भी टीम को कितना महत्व देता है। उनके पास वास्तव में खेल को रोकने की क्षमता है। हम आज रात चूक गए। अंत में भी हमारे पास विविधता की कमी थी। हमारे लिए बड़ी याद आती है, उम्मीद है कि हम उसे जल्द ही फिर से वापस करेंगे।”

"