King: भारत ने देश और दुनिया को एक से बढ़कर एक बल्लेबाज दिए हैं। इनमें सचिन तेंदुलकर, सुनील गावस्कर, कपिल देव, महेंद्र सिंह धोनी, वीरेंद्र सहवाग और विराट कोहली के नाम शामिल हैं। वैसे तो भारत में दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली को इंटरनेशनल क्रिकेट का किंग (King) कहा जाता है। लेकिन असल में असली किंग तो 25 साल का ये बल्लेबाज है। जिसके जबरदस्त कारनामा करते हुए इतिहास रच दिया है। तो आइए जानते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी…
तीनों फॉर्मेट का असली King ये युवा खिलाड़ी
![कोहली नहीं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट का असली किंग है 25 साल का बल्लेबाज, हर गेंद पर जड़ता हैं छक्का 2 Shubhman Gill](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/1_20250212_191537_0000.jpg)
दअरसल हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं बल्कि भारतीय युवा बल्लेबाज शुभमन गिल हैं। आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच वनडे सीरीज का आखिरी मुकाबला आज (12 फरवरी 2025) अहमदाबाद स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जा रहा है। जहां टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए अपने वनडे करियर का सातवां शतक जड़ दिया है। गिल 102 गेंदों का सामना करते हुए 109.80 की स्ट्राइक रेट से 112 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 14 चौके और तीन बेहतरीन छक्के निकले।
यह भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अचानक बदला टीम का कप्तान, अब 5662 रन बनान वाला संभालेगा कमान
ऐसा करने वाले बने पहले भारतीय बल्लेबाज
![कोहली नहीं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट का असली किंग है 25 साल का बल्लेबाज, हर गेंद पर जड़ता हैं छक्का 3 Shubhman Gill](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/2_20250212_191538_0001.jpg)
आपको बता दें, शुभमन गिल भारतीय टीम (Team India) की तरफ से एक मैदान पर क्रिकेट के तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। वह वनडे से पहले टी20 और टेस्ट में अहमदाबाद में शतक जड़ चुके है। भारत की तरफ से ही नहीं गिल वर्ल्ड क्रिकेट में एक मैदान में तीनों प्रारूप में शतक लगाने वाले पांचवें बल्लेबाज बन गए हैं। उनसे पहले यह खास उपलब्धि बाबर आजम, फाफ डु प्लेसिस, डेविड वॉर्नर और क्विंटन डी कॉक ने हासिल की थी।
हासिल की खास उपलब्धि
![कोहली नहीं, क्रिकेट के तीनों फॉर्मेंट का असली किंग है 25 साल का बल्लेबाज, हर गेंद पर जड़ता हैं छक्का 4 Shubhman Gill](https://hindnow.com/wp-content/uploads/2025/02/4_20250212_191538_0003.jpg)
तीसरे वनडे में बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 25 वर्षीय गिल ने कुछ खास उपलब्धियां हासिल कर ली है। वह भारतीय टीम (Team India) की तरफ से वनडे की 50 पारियों के बाद सर्वाधिक बार 50+ की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने देश के लिए वनडे की 50 पारियों में 22 बार 50+ की पारी खेली है।
यह भी पढ़ें: हार्षित राणा नहीं, ये खूंखार गेंदबाज था चैंपियंस ट्रॉफी का असली हकदार, खेल चुका है 44 मैच