Yuzvendra Chahal : टीम इंडिया के स्टार लेग स्पिनर और उनकी वाइफ धनश्री वर्मा को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि कपल के बीच इस समय कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। और दोनों ने अब अलग होने का फैसला कर लिया है। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री के तलाक की खबर पर अब उनके करीबी दोस्त ने भी मोहर लगा दी है। इन सब के बीच आइए जानते हैं आखिर क्या है दोनों के अलग होने के पीछे की वजह-
इस वजह से तलाक लेंगे चहल-धनश्री
दरअसल टीम इंडिया के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी कोरियोग्राफर पत्नी धनश्री वर्मा को लेकर खबर आ रही है कि कपल जल्द ही तलाक ले सकते हैं। दोनों की तलाक की खबरों के बीच चहल की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने लगी है। जिसमें चहल एक मिस्ट्री गर्ल के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें, साल 2023 में चहल की एक फोटो अफ्रीकन चेस प्लेयर जेसी फरवरी के साथ वायरल हुई थी।
जिसमें चहल और जेसी काफी क्लोज होकर एक दूसरे के साथ सेल्फी लेते हुए दिखाई दिए थे। जिस कारण से उस समय सोशल मीडिया पर चहल के साथ उस मिस्ट्री गर्ल की फोटो खूब वायरल हुई थी। ऐसे में माना जा रहा है कि दोनों के तलाक की वजह ये मिस्ट्री गर्ल हो सकती है।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया का ऑफ़िशियल ‘वाटर बॉय’ है यह खिलाड़ी, सिर्फ पानी पिलाने के लिए होता है स्क्वाड में चयन
सोशल मीडिया पर एक दूसरे को किया अनफॉलो
भारतीय टीम से बाहर चल रहे युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और उनकी कोरियोग्राफर वाइफ धनश्री वर्मा ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया है। इतना ही नहीं चहल ने तो उनके साथ अपलोड की गई सारी फोटोज को भी डिलीट कर दी हैं। जिसके बाद से दोनों के तलाक की अफवाहें और तेज हो चुकी हैं। दोनों जल्द ही अलग होने की आधिकारिक पुष्टि कर सकते हैं। बता दें कि काफी समय से धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल अलग-अलग रह रहे थे।
2020 में रचाई थी शादी
युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और धनश्री वर्मा 22 दिसंबर 2020 को शादी के बंधन में बंधे थे। दोनों की लव स्टोरी भी काफी कमाल की रही है। दरअसल, लॉकडाउन के दौरान यूजी चहल को डांस सिखना था, जिसके बाद उन्होंने धनश्री को कॉन्टेक्ट किया। लॉकडाउन में धनश्री भी चहल को डांस सिखाने को तैयार हो गई थी, इस दौरान दोनों के बीच नजदीकियां बढ़ी और चहल ने धनश्री को शादी के लिए प्रपोज किया, जिसपर धनश्री ने भी हां कर दी थी। दोनों ने काफी धूमधाम से शादी की थी, लेकिन शादी के चार साल बाद ही यह कपल तलाक लेने की तैयारी कर रहा है।
यह भी पढ़ें: धनश्री वर्मा और युजवेंद्र चहल का हुआ तलाक! सोशल मीडिया पर ये हिंट देकर किया कंफर्म