सातवें नंबर पर शतक
धोनी कभी भी किसी एक निश्चित टीम ऑर्डर में नहीं खेले वो मैच की परिस्थिति के अनुसार अपना बैटिंग नंबर खुद डिसाइड करते थे। इसके चलते ही एमएस धोनी दुनिया में अकेले ऐसे कप्तान हैं, जिन्होंने वन-डे में सातवें नंबर पर बैटिंग करते हुए शतकीय (113) पारी खेली। उन्होंने यह शतक दिसंबर 2012 में पाकिस्तान के खिलाफ जड़ा था। पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने वन-डे और टेस्ट करियर में अपना पहला शतक जड़ा था।
सफल विकेटकीपर बल्लेबाज
धोनी के नाम विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में सर्वोच्च व्यक्तिगत स्कोर है। उन्होंने 31 अक्तूबर 2005 में श्रीलंका के खिलाफ जयपुर में नाबाद 183 की शानदार पारी खेली थी। इस दौरान उन्होंने 15 चौके और 10 छक्के लगाए थे। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एडम गिलक्रिस्ट ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2004 में 172 रन बनाए थे और उनकी विकेटकीपिंग तो लाजवाब है ही जिसका शायद ही कोई तोड़ हो।