होली पर धमाल मचाने को तैयार है Redmi 10, 50Mp प्राइमरी सेंसर के साथ मिलेंगी ये खूबियां

Xiaomi जल्द ही भारतीय बाजारों में अपनी Redmi सब ब्रांड के तहत Redmi 10 को लांच करने वाली है. इसकी जानकारी कंपनी ने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया है. कंपनी इस फोन को बजट प्राइस सेगमेंट में पेश करने वाली है. Xiaomi 17 मार्च को दोपहर 12 बजे फोन को लांच करेगी, जिसकी लाइव स्ट्रीमिंग आपको Xiaomi के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर देखने को मिलेगी.

Redmi 10 की आपेक्षित कीमत और फीचर्स

सामने आई रिपोर्ट्स के अनुसार Redmi 10 को कंपनी इंडियन मार्केट में Redmi 9 के आस-पास की कीमत पर ही लांच करेगी. उम्मीद है की यह प्राइस रेंज 8 से 10 हज़ार रुपए के बीच रहने वाली है. कंपनी डिवाइस को ब्लैक, ब्लू कलर ऑप्शन में लांच कर सकती है.

Redmi 10
आपेक्षित फीचर्स

कंपनी ने Redmi 10 के बारे में अभी कोई भी जानकारी सार्वजनिक नहीं की है. कंपनी के आधिकारिक ट्वीट को देखे तो उस हिसाब से फोन में बड़ी डिस्प्ले, बड़ी बैटरी और स्नैपड्रैगन चिपसेट के इस्तेमाल की तरफ संकेत मिलते है. इमेज में फोन पर वाटर ड्राप नौच भी साफ दिखाई देता है.

कंपनी ने फोन के लिए डेडिकेटेड माइक्रोसाईट भी लाइव कर दी है. इस साईट के अनुसार फोन में आपको स्नैपड्रैगन की प्रीमियम बजट सेगमेंट चिपसेट देखने को मिल सकती है जो पिछले Redmi 9 की तुलना में दुगुना बेहतर परफॉरमेंस देने में सक्षम है. साथ ही फोन में बड़ी बैटरी (शायद 4,500mAh) आपको फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ देखने को मिलेगी.

फोटोग्राफी के लिए फोन में ट्रिपल कैमरा सेटअप पीछे की तरफ दिया जा सकता है. इसके साथ ही हम उम्मीद करते है ही यहां 48MP प्राइमरी सेंसर का इस्तेमाल किया जायेगा. कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह 50MP का सेंसर भी हो सकता है.

Redmi 10 India Launch
Redmi 10 ग्लोबल मॉडल

हम बता दें की Redmi 10 पहले ही ग्लोबल मार्केट में लांच किया जा चुका है. इसके साथ ही पिछले महीने कंपनी ने इसके अपग्रेड मॉडल को भी पेश कर दिया है. तो देखते है अब इंडियन मार्किट में कौन से मॉडल को लांच किया  जायेगा वो भी कितने के प्राइस टैग के साथ.

यह भी पढ़िए:

RBI ने लांच किया UPI123Pay सर्विस, बिना इंटरनेट के आसानी से पे- होगा पैसा, जानें पूरा प्रोसेस

भारत में मौजूद है सबसे तेज रफ्तार वाली ये 5 शानदार Electric Cars, देखें पूरी लिस्ट और कीमत

सिर्फ इतनी सी कीमत में लांच हुई Redmi की ये शानदार स्मार्टवॉच, जानें कीमत और खूबियां

"