Rest-Of-Indias-Squad-Announced-For-Irani-Cup

ईरानी कप (Irani Cup) भारत में खेले जाने वाले फर्स्ट क्लास क्रिकेट के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक है। अब इसका 2023 – 24 सीजन जल्द शुरू होने वाला है। यह ईरानी कप का 16 वां सीजन होगा। टूर्नामेंट का पहला मैच रणजी ट्रॉफी के वर्तमान चैंपियन सौराष्ट्र और रेस्ट ऑफ़ इंडिया के बीच खेला जाएगा।

1 अक्टूबर से 5 अक्टूबर तक खेले जाने वाले इस ओपनिंग मैच के लिए सौराष्ट्र की टीम का ऐलान पहले ही हो चुका था और अब रेस्ट ऑफ़ इंडिया की स्क्वाड की घोषणा भी कर दी गई है, जिसका कप्तान अनुभवी भारतीय बल्लेबाज हनुमा विहारी को बनाया गया है।

साउथ जोन के कई खिलाड़ियों को Irani Cup में मिला मौका

Hanuma Vihari
Hanuma Vihari

रुतुराज गायकवाड़ की अगुवाई वाला युवा भारतीय खिलाड़ियों का एक दल एशियाई खेलों में भारत का प्रतिनिधित्व करने चीन गया हुआ है। ऐसे में कुछ नए खिलाड़ियों को मौका मिला है। रुतुराज गायकवाड़ और यशस्वी जयसवाल जैसे बल्लेबाजों के साथ पर यश ढुल और रोहन कुन्नूमल को ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम में मौका दिया गया है।

वहीं, हनुमा विहारी के अलावा साउथ जोन के उनके साथी मयंक अग्रवाल, साई सुदर्शन और तेज गेंदबाज विदवथ कावेरप्पा ने भी ईरानी कप 2023 के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया टीम में जगह बनाई है। टीम में केएस भरत और ध्रुव जुरेल के रूप में दो विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं।

यह भी पढ़ें: VIDEO: जसप्रीत बुमराह ने डाली खतरनाक यॉर्कर, जिसपर ग्लैन मैक्सवेल हुए क्लिन बोल्ड, वीडियो हुआ वायरल

टीम की तेज गेंदबाजी में है धार

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम का ऐलान, इस फिसड्डी खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, इन 6 खूंखार गेंदबाजों को मिली जगह

रेस्ट ऑफ़ इंडिया की तेज गेंदबाजी डिपार्टमेंट में काफी धार नजर आ रही है। टीम में यश दयाल के साथ आकाश दीप, नवदीप सैनी और कर्नाटक के विदवथ कावेरप्पा के रूप में काफी फ्रंटलाइन पेसर हैं। इसके अलावा उत्तर प्रदेश के सौरभ कुमार और शम्स मुलानी के साथ साथ दिल्ली के पुलकित नारंग के रूप में बेहतरीन स्पिन अटैक भी है।

दलीप ट्रॉफी 2023 में खराब प्रदर्शन करने वाले सरफराज खान को भी रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम में जगह मिली है, जबकि साई सुदर्शन, जो वर्तमान में सरे के साथ काउंटी खेल रहे हैं, उन्हें भी टीम में शामिल किया गया है। वह भारत आने पर सीधे टीम में शामिल होंगे।

ईरानी कप 2023 के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की स्क्वाड इस प्रकार है –

ईरानी कप के लिए रेस्ट ऑफ़ इंडिया की टीम का ऐलान, इस फिसड्डी खिलाड़ी को बनाया गया कप्तान, इन 6 खूंखार गेंदबाजों को मिली जगह
Mayank Agarwal

हनुमा विहारी (कप्तान), केएस भरत, मयंक अग्रवाल, यश ढुल, शम्स मुलानी, साई सुदर्शन, सरफराज खान, पुलकित नारंग, सौरभ कुमार, यश दयाल, नवदीप सैनी, विदवथ कावेरप्पा, आकाश दीप, रोहन कुन्नुमल, ध्रुव जुरेल।

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड की टीम ने धारण किया रौद्र रूप, आयरलैंड की कुटाई करते हुए 50 ओवर में कूटे 700 रन!, जमाई अपनी धाक 

Rahul Karki started his journalism journey in 2021 with Punjab Kesari, where he developed a strong foundation in news writing and reporting. This initial experience laid the groundwork for his career in...