IPL Team: अगर कोई भी बड़ा नाम वाला व्यक्ति मर गया हो तो उसकी मिस्ट्री कभी नहीं सुलझ सकती, चाहे आप कितनी भी कोशिश कर लें फिर भी नहीं सुलझ सकती। दिव्या कुमारी हो या सुशांत सिंह राजपूत, किसी की भी मौत की मिस्ट्री सुलझ नहीं सकती. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का लीग राउंड समाप्त हो गया है.
तो चलिए जानते हैं उस आईपीएल टीम (IPL Team) की मालकिन के बारे में जिसका शव होटल में संदिग्ध हालत में मिला था और पति पर हत्या का आरोप?
IPL Team: पति पर लगा हत्या का आरोप

कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर 17 जनवरी 2014 की रात को होटल लीला प्लेस के एक कमरे में मृत पाई गई थीं. पुष्कर की मौत के बाद पुलिस ने सभी कमरों को सील कर दिया था और हाल ही में कोर्ट के निर्देश पर कमरे को होटल प्रबंधन को सौंप दिया गया.
इसके बाद मीडिया ने साल 2017 में उनके चैनल ने कई टेप दिखाए जिससे सभी को यकीन हो गया कि सुनंदा पुष्कर की मौत के पीछे शशि थरूर का हाथ है। बाद में शशि थरूर ने रिपब्लिक टीवी और उसके एंकर अर्नब गोस्वामी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था.
Also Read…गिल या नायर नहीं, नंबर 4 पर बैटिंग करेगा ये खिलाड़ी, जिसने पूरे IPL सीजन बनाए सिर्फ 135 रन
जानें क्या है IPL Team की मालकिन का पूरा मामला
आपको बता दें कि शशि थरूर और उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर के घर का नवीनीकरण चल रहा था, इसलिए दंपति चाणक्यपुरी के लीला होटल में शिफ्ट हो गए थे। 17 जनवरी 2014 की शाम को शशि थरूर ने पाया कि उनकी पत्नी सुनंदा पुष्कर नींद से नहीं उठ रही हैं, तो उन्होंने समझ लिया कि सुनंदा पुष्कर अब नहीं रहीं और शशि थरूर ने दिल्ली पुलिस को इसकी जानकारी दी.
जिसके बाद सुनंदा पुष्कर के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया. शुरुआत में बताया गया कि सुनंदा पुष्कर ने आत्महत्या की है लेकिन बाद में पोस्टमार्टम के बाद पता चला कि सुनंदा पुष्कर की मौत ड्रग ओवरडोज की वजह से हुई थी।
कब हुई थी दोनों की शादी
22 अगस्त 2010 को थरूर व सुनंदा का विवाह हुआ था. तय कानून के तहत विवाह से सात वर्ष के दौरान संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने के कारण धारा 498ए भी जोड़ी गई है यानि वैवाहिक जीवन मे प्रताडना (क्रूर बर्ताव करना) का आरोप लगाया गया है. थरुर लोकसभा में केरल के तिरुवनंतपुरम से कांग्रेस सांसद के रूप में प्रतिनिधित्व करते हैं.
क्या IPL Team की थी मालकिन?
इंडियन प्रीमियर लीग टीम (IPL Team) के पूर्व चेयरमैन ललित मोदी ने अब कांग्रेस नेता शशि थरूर पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने बड़ा दावा किया है कि शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर ने पूर्व आईपीएल फ्रेंचाइजी कोच्चि टस्कर्स केरल में अवैध रूप से 25 फीसदी हिस्सेदारी हासिल की थी.
उनका कहना है कि सुनंदा नाम की महिला को 25 प्रतिशत हिस्सेदारी मुफ़्त में दी गई. ललित मोदी का एक वीडियो इंस्टाग्राम पर सामने आया है. जब उन्होंने कोच्चि टस्कर्स केरल के मालिकों की सूची देखी तो वे चौंक गए. यह नाम शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर का था।
Also Read…मुस्लिम धर्म अपनाने वाली एक्ट्रेस को हुआ स्टेज 2 लीवर कैंसर, रोते-रोते फैन्स के साथ बांटा दर्द