Video: धोनी स्टाइल में विकेट के पीछे लपका ऋचा घोष ने अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी कहोगे ‘वाह!’

Video: धोनी स्टाइल में विकेट के पीछे लपका Richa Ghosh ने अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी कहोगे ‘वाह!’

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीमें एक-दूजे के आमने-सामने हैं। टॉस हारकर पहले दिल्ली की टीम ने बैटिंग करते हुए गेंदबाजों की जमकर कुटाई कर डाली और 20 ओवर में 2 विकेट के खोकर 223 रन बना दिए हैं। वहीं इस दौरान सलामी बल्लेबाज मैग लैनिंग (Mag Lanning) और शैफाली वर्मा ने 162 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। इसमें शैफाली वर्मा जब आउट हुई तब पीछे खड़ी कीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने धोनी स्टाइल में कैच पकड़ा।

धोनी के अंदाज में लिया कैच

Video: धोनी स्टाइल में विकेट के पीछे लपका ऋचा घोष ने अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी कहोगे ‘वाह!’

आपको बताते चलें कि शैफाली वर्मा (Shafali Verma) ने इस पारी में शानदार 84 रन बनाए, वहीं मैग लैनिंग भी बेहतरीन 72 रन बनाकर आउट हो गई हैं। इन दोनों खिलाड़ियों को स्पिनर हीथर नाइट ने आउट किया। इन दोनों की ताबड़तोड़ पारियों के कारण ही दिल्ली ने 200 रन प्लस तक स्कोर पहुंचा पाई। दोनों का विकेट भी बैक टू बैक गिरा था।

बता दें कि RCB के लिए हीथर नाइट अपनी टीम बैंगलोर की ओर से पारी का 15वां ओवर लेकर आई थीं। हीथर नाइट ने इस ओवर की 5वीं गेंद पर शैफाली वर्मा (Shafali Verma) का शिकार किया। इस बॉल पर शैफाली ने आगे निकलकर बड़ा शॉट खेलने का प्रयास किया था, जिसमें वह पूरी तरह से नाकाम हुईं और बल्ले से ऐज लगकर गेंद सीधा विकेट कीपर की ओर गई। जहाँ कीपर ऋचा घोष (Richa Ghosh) ने धोनी के अंदाज में कैच को पकड़ लिया। जिसका वीडियो भी अब वायरल हो रहा है:-

मैच का हाल

Video: धोनी स्टाइल में विकेट के पीछे लपका ऋचा घोष ने अद्भुत कैच, वीडियो देख आप भी कहोगे ‘वाह!’

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम की कप्तान स्मृति मंधाना ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। लेकिन दिल्ली के सलामी बल्लेबाजों की शानदार बल्लेबाजी के चलते टीम का स्कोर लगभग सवा 200 रनों के करीब पहुँच गया। जवाब में बल्लेबाजी करने आई RCB ने बेहतरीन शुरुआत की, मगर दबाव के चलते टीम एक-एक करके विकेट गवांने लगी। वहीं इस दौरान कप्तान स्मृति मंधाना ने 35 रनों की पारी खेली और इस दौरान उन्होंने 1 छक्का और 5 चौके लगाए। उनके आउट होने के बाद टीम लड़खड़ा गई और 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 163 रन ही बना सकी, इसी के साथ RCB पहला मैच 60 रनों से हार गई है।

 

इसे भी पढ़ें:-

“ये एक इंडियन लीग है और…..” भारतीय लीग में विदेशी खिलाड़ियों को कप्तान बनाने से नाराज हुई अंजुम चोपड़ा, दिया ये तीखा बयान

VIDEO: दामाद केएल राहुल हुए फ्लॉप, तो मैदान पर बल्ला लेकर उतरे ‘ससुर’ सुनील शेट्टी, गेंदबाजों पर गुस्सा निकालते हुए की जमकर कुटाई