Ricky-Ponting-Gives-Big-Update-On-Rishabh-Pants-Return

Rishabh Pant: टीम इंडिया के विकेट कीपर और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के कप्तान ऋषभ पंत पिछले लगभग 14 महीनों से खेल के मैदान से दूर हैं। ऋषभ टीम इंडिया (Team India) के सबसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में से एक हैं। यही वजह है कि फैंस उनकी वासपी की राह देख रहे हैं। इसी क्रम में दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी पर एक बड़ा अपडेट देते हुए फैंस को बड़ी ख़ुशख़बरी सुनाई है। आइये आपको बताते हैं कि क्या है पूरा मामला और पोंटिंग के अनुसार ऋषभ कब तक खेल के मैदान पर वापसी कर पाएंगे।

रिकी पोंटिंग ने Rishabh Pant की वापसी पर दिया अपडेट

Ricky Ponting
Ricky Ponting

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान और दिल्ली कैपिटल्स के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने अपने हालिया बयान में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की वापसी को लेकर बड़ी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज आईपीएल 2024 (IPL 2024) में एक्शन मोड में नजर आएगा। पोंटिंग ने कहा,

“ऋषभ अपनी वापसी को लेकर आश्वस्त हैं, लेकिन हम सुनिश्चित नहीं हैं कि वह किस क्षमता में उपलब्ध होंगे। वह सोशल मीडिया पर अपनी फिटनेस के वीडियो पोस्ट कर रहे हैं, लेकिन हम आईपीएल 2024 के पहले मैच से केवल छह सप्ताह दूर हैं। वह विकेटकीपिंग कर पाएंगे या नहीं, इसको लेकर अभी हम कुछ नहीं कह सकते।”

उन्होंने आगे कहा, “अगर मैं उनसे पूछूंगा, तो वह विकेटकीपर के रूप में भी सभी मैच खेलने को तैयार होंगे। वह ऐसे ही हैं और हम भी उनकी वापसी को लेकर उम्मीदों से बंधे हुए हैं। वह एक बेहतरीन खिलाड़ी और हमारे कप्तान हैं। हमें आईपीएल 2023 में उनकी कमी महसूस हुई थी। उनके साथ एक भयानक दुर्घटना हुई थी और पिछले 12-13 महीनों में उन्होंने बहुत कुछ झेला है। उन्हें अकेले ही फैसला लेने दें कि उन्हें क्या करना है।”

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया पर बोझ बन गया हैं ये खिलाड़ी, लेकिन चाहकर भी प्लेइंग इलेवन से बाहर नहीं कर सकते रोहित शर्मा

अपनी टीम को लेकर भी पोंटिंग ने कही बड़ी बात

Ricky Ponting
Ricky Ponting

रिकी पोंटिंग ने स्वीकार किया कि पिछले दो सीजन में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने कहा, “हैरी ब्रूक, मिचेल मार्श और डेविड वॉर्नर अच्छे विदेशी खिलाड़ी हैं। मार्श और डेवी ऊपरी क्रम में बल्लेबाजी करेंगे और ब्रूक हमारे फिनिशर होंगे। एनरिक नॉर्टजे, जाए रिचर्डसन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव अच्छे गेंदबाज हैं। हमारे पास आईपीएल 2024 के लिए अच्छी टीम है, लेकिन पिछले दो साल हमारे लिए अच्छे नहीं रहे।”

आपको बता दें कि आईपीएल 2023 में दिल्ली ने ग्रुप स्टेज में 14 में से केवल 5 जीत और 9 में हार झेली। वे अंक तालिका में 9वें स्थान पर रहे। वहीं, आईपीएल 2022 में नीली जर्सी वाली टीम ने 14 से में 7 मुकाबला जीत और इतने ही गंवाएं। मगर वे अंक तालिका में 5वें स्थान पर रहते हुए नाकआउट स्टेज के लिए क्वालीफाई नहीं कर सके।

यह भी पढ़ें: युवराज सिंह की राजनीति में दमदार एंट्री, इस पार्टी के लिए इस जगह से लड़ेंगे लोकसभा चुनाव