Ricky Ponting
Ricky Ponting is fed up with his own players

Ricky Ponting: आईपीएल 2025 (IPL 2025) का खुमार पूरे देश पर छाया हुआ है। मैदान पर चौकों-छक्कों की बरसात हो रही है, लेकिन इसी बीच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) के डगआउट से एक मज़ेदार नज़ारा देखने को मिला। टीम के हेड कोच और ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज क्रिकेटर रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अपने ही खिलाड़ियों की लापरवाही के चलते मैदान पर कचरा उठाने की ड्यूटी करनी पड़ी! अब यही उम्मीद कर रहे हैं कि मैदान पर सफाई के साथ-साथ पंजाब का खेल भी साफ-सुथरा दिखे।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

दरअसल, पंजाब किंग्स के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मैदान पर पड़े प्लास्टिक की बोतलें उठाकर डस्टबिन में डालते नज़र आ रहे हैं। वीडियो में पोंटिंग पहले एक बोतल उठाते हैं, फिर दूसरी, फिर तीसरी…

खिलाड़ियों की लापरवाही से खफा दिखे Ricky Ponting

Ricky Ponting
Ponting Assigned Garbage Collection Duty Amid Ipl 2025

वीडियो में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का एक्सप्रेशन भी देखने लायक है। वो खिलाड़ियों की ओर इशारा करते हुए कुछ कहते नज़र आ रहे हैं, मानो उन्हें समझा रहे हों कि “भाई लोग, खेलो तो सही, लेकिन मैदान गंदा मत करो!”

सोशल मीडिया यूज़र्स ने भी इस पर मज़ेदार कमेंट्स की बौछार कर दी। किसी ने कहा ” रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) कोच बने थे, सफाई कर्मचारी बना दिया” तो किसी ने लिखा “रिकी भाई आईपीएल (IPL) छोड़ स्वच्छ भारत अभियान में लग गए।”

वैसे रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का ये अंदाज़ फैंस को भी काफी पसंद आया। कई यूज़र्स ने कमेंट में लिखा कि बड़े खिलाड़ी वही होते हैं जो मैदान पर हर छोटी-बड़ी जिम्मेदारी खुद उठाते हैं। पोंटिंग की ये सादगी और डिसिप्लिन एक बार फिर देखने को मिला।

यह भी  पढ़ें-Ricky Ponting की BCCI को सलाह, इस खिलाड़ी को बनाओ टेस्ट का अगला कप्तान

पंजाब का अब तक बेहतरीन प्रदर्शन

बात करें पंजाब किंग्स की परफॉर्मेंस की तो टीम का सफर इस सीज़न शानदार रहा है। टीम ने 4 मैच खेले हैं और तीन जीते है, ऐसे में रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) खिलाड़ियों के इस लापरवाही को नजरअंदाज कर दे रहे हैं।

पंजाब किंग्स के खिलाड़ी भी अब उम्मीद कर रहे होंगे कि अगली बार उन्हें अपने कोच से ये काम न करवाना पड़े। वैसे टीम के खेल में जो धार है, उससे साफ है कि रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) का सलीकेदार अंदाज़ मैदान के अंदर- बाहर दोनों जगह असर दिखा रहा है।

यह भी पढ़ें-IPL 2025 के बीच संदिग्ध हालातों में हुई खिलाड़ी की मौत, कमरे में लटकी मिली डेड बॉडी