Ricky Ponting: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन से पहले मेगा ऑक्शन का आयोजन होना है। इसका मतलब हुआ कि सभी टीमों में बड़े बदलाव देखने को मिल सकते हैं। भले ही अब तक बीसीसीआई के द्वारा मेगा ऑक्शन की तारीखें जारी नहीं की गई हैं, लेकिन अटकलों का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व हेड कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को लेकर बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। वे आईपीएल 2025 से पहले किसी अन्य फ्रेंचाइजी के साथ जुड़ सकते हैं।
इस टीम से जुड़ेंगे Ricky Ponting
ऑस्ट्रेलिया पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) पिछले कुछ वर्षों से दिल्ली कैपिटल्स के साथ थे। मगर आईपीएल 2024 के खत्म होने के साथ उन्होंने फ्रेंचाइजी के अलग होने का फैसला लिया। मगर अब आईपीएल 2025 के लिए वे अन्य टीम के साथ जुड़ने जा रहे हैं। दरअसल, पिछले सीजन की चैंपियन टीम कोलकाता नाइट राइडर्स के मेंटॉर गौतम गंभीर अब टीम इंडिया के हेड कोच बन चुके हैं। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि पोंटिंग अब केकेआर में उनकी जगह ले सकते हैं।
यह भी पढ़ें : VIDEO: अपने नए आशिक के साथ घूम रहीं हैं नताशा, कैमरे में कैद हुए पर्सनल मोमेंट, देखकर टूट जाएगा हार्दिक का दिल
KKR में शामिल पोंटिंग?
गौरतलब है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के कोचिंग स्टाफ का हिस्सा रहे रयान टेन डसकाटे और अभिषेक नायर भी टीम इंडिया के साथ जुड़ चुके हैं। ऐसे में पर्पल जर्सी वाली टीम ने खिलाड़ियों के साथ – साथ कोचिंग स्टाफ भी नया तैयार करना है। इसी क्रम में इस कोलकाता की एक स्थानीय पत्रिका ने दावा किया है कि केकेआर ने दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज क्रिकेटर जैक कालिस और रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) को अगले हेड कोच के लिए शार्ट लिस्ट किया है।
खुद पोंटिंग ने दिए हिंट
49 साल के रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) ने इस मामले में खुद भी हिंट दिए हैं। उन्होंने स्काई स्पोर्ट्स को दिए अपने हालिया इंटरव्यू में कहा कि आईपीएल के आगामी सीजन में वो वापसी कर सकते हैं। पोंटिंग ने खुलासा किया कि वे एक आईपीएल फ्रेंचाइजी के साथ संपर्क में हैं और अगले कुछ हफ़्तों में आधिकारिक घोषणा हो सकती है।
आपको बता दे कि रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में दिल्ली कैपिटल्स के प्रदर्शन में जबरदस्त सुधार देखने को मिला था, लेकिन वे ख़िताब जीतने में सफल नहीं रहे।
यह भी पढ़ें : विश्व कप में टीम इंडिया के कोच ने दी थी खिलाड़ियों को S#@X करने की सलाह, सुनकर विराट-रोहित का ऐसा था रिएक्शन