Kolkata Knight Riders: इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन का कारवां जोरों शोरों से आगे बढ़ रहा है। लगभग हर दिन आखिरी ओवर तक जाने वाले रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। बॉलीवुड सुपर स्टार शाहरुख खान के सह-मालिकाना हक़ वाली फ्रेंचाइजी कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) भी इस सीजन जबरदस्त प्रदर्शन दिखा रही है।
इसी बीच टीम के दो सबसे धाकड़ खिलाड़ियों रिंकू सिंह (Rinku Singh) और आंद्रे रसल का एक वीडियो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वे शाहरुख खान की हालिया फिल्म ‘डंकी’ का गाना गाते हुए दिखाई दे रहे हैं।
रिंकू सिंह और आंद्रे रसल ने गया ‘लूट पुट गया’
रविवार को कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें रिंकू सिंह और आंद्रे रसल के बीच गाने का कॉम्पटीशन चल रहा है। वीडियो में दिखाई दे रहा है कि पहले रिंकू शाहरुख खान की मूवी का ‘लूट पुट गया’ गाना गए रहे हैं। फिर वीडियो बनाने वाला शख्स इस गाने के बारे में रसल को बताने के लिए कहता है।
इस पर रसल मुस्कुराते हुए रिंकू को इस गाने को गाने से मना कर देते हैं। रसल कहते हैं कि ये मेरा गाना है तुम ये गाना मत गाओ। इसके बाद कैरेबियाई खिलाड़ी खुद अपनी टूटी फूटी हिंदी में यह गाना गाने लगते हैं और रिंकू भी उन्ही के एक्सेंट में गाने की नक़ल करने की कोशिश करते हैं।
Who did it better – Dre or Rinku 😂💜 pic.twitter.com/mpRNYsGEX5
— KolkataKnightRiders (@KKRiders) March 31, 2024
यह भी पढ़ें : राजस्थान के इस खिलाड़ी की चमकी किस्मत, टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव की जगह टीम में हो सकता है शामिल
शानदार फॉर्म में चल रही है Kolkata Knight Riders

कोलकाता नाइट राइडर्स ने इंडियन प्रीमियर लीग के 17वें सीजन की शुरुआत जबरदस्त की है। उन्होंने अब तक खेले दोनों मुकाबलों में जीत दर्ज की। पर्पल जर्सी वाली टीम ने पहले सनराइजर्स हैदराबाद को हराया और फिर रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को पटखनी दी।
गौरतलब है कि केकेआर का पिछले कुछ सीजन में प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा। उन्होंने 2012 और 2014 में गौतम गंभीर की अगुवाई में ख़िताब अपने नाम अवश्य किया था, लेकिन इसके बाद वे खिताब जीतना तो छोड़िए प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए भी संघर्ष करती हुई नजर आई है।
यह भी पढ़ें : टी20 वर्ल्ड कप से पहले इंग्लैंड को लगा बड़ा झटका, कप्तान ने किया खेलने से इनकार, जानिए क्या है वजह