Rinku Singh: भारतीय टीम के स्टार क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में है। खबरों की माने तो क्रिकेटर का समाजवादी सांसद प्रिया सरोज के साथ रिश्ता पक्का हो गया हैं और दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे है। सांसद के पिता केराकत से विधायक तूफानी सरोज ने मीडिया को जानकारी देते हुए बताया कि दोनों का रिश्ता पक्का हो गया है और जल्दी ही लखनऊ में सगाई होगी।
Rinku Singh की होगी सगाई
सांसद के पिता तूफानी सरोज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि दोनों ही परिवारों को रिंकू (Rinku Singh) और प्रिया का रिश्ता मंजूर है। बहुत अच्छी जोड़ी है। रिंकू के परिवार वाले हमारे परिवार वाले से मिले हैं। रिश्ते को लेकर हमने भी मंजूरी दे दी है। प्रिया और रिंकू दोनों एक-दूसरे से रिश्ते को लेकर तैयार हैं। दोनों एक-दूसरे को पसंद करते हैं। दोनों परिवारों को भी कोई आपत्ति नहीं है। रिंकू बहुत अच्छे क्रिकेटर हैं। हम उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। मेरी बेटी भी काफी पढ़ी-लिखी है। वह सांसद के तौर पर अच्छा काम कर रही है।
बता दें कि संसद का बजट सत्र खत्म होने के बाद दोनों की सगाई होगी। सगाई का कार्यक्रम लखनऊ में आयोजित होगा। जिसके बाद शादी भी लखनऊ में ही होगी। फिर शादी के बाद रिसेप्शन जौनपुर और अलीगढ़ दोनों जगह होगा।
इंग्लैंड सीरीज में नजर आएंगे Rinku Singh
भारत और इंग्लैंड के बीच चैंपियंस ट्रॉफी से पहले व्हाइट बॉल सीरीज खेली जानी है। दोनों देशों के बीच पहले टी20 सीरीज होगी, जिसकी शुरुआत 22 जनवरी से होगी। इस सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान हो चुका है, जिसमें रिंकू सिंह (Rinku Singh) को भी जगह दी गई है। आपको बता दें, रिंकू इन दिनों उत्तर प्रदेश के लिए घरेलू क्रिकेट खेल रहे हैं। पहले वह सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए नजर आए थे। जिसके बाद वह विजय हजारे ट्रॉफी में भी खेल रहे हैं।
यह भी पढ़ें: BCCI से नहीं डरते ये 2 भारतीय खिलाड़ी, रणजी खेलने से किया साफ इनकार, अब मिलेगी बड़ी सजा