Rinku Singh : टीम इंडिया के युवा स्टार रिंकू सिंह का करियर ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद रिंकू सिंह (Rinku Singh) इंटरनेशनल क्रिकेट में भी अपना जलवा बिखेर चुके हैं। आपको बता दें, भारत की टी20 टीम में उनकी जगह पक्की ही हो चुकी है। अब उन्हें आईपीएल 2025 से पहले बड़ी जिम्मेदारी मिल गई है। बता दें, रिंकू को आगामी टूर्नामेंट के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। इसी कड़ी में आइए जानते है आखिर किस टीम की कमान संभालने वाले है रिंकू सिंह….
Rinku Singh बने कप्तान
दरअसल, रिंकू सिंह (Rinku Singh) को विजय हजारे ट्रॉफी के नए सीजन के लिए उत्तर प्रदेश की टीम का कप्तान बनाया गया है। बता दें, रिंकू इस रोल में दिग्गज तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार की जगह लेंगे, जो सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में टीम की कमान संभाल रहे थे। उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन ने शुक्रवार 20 दिसंबर को विजय हजारे ट्रॉफी (वनडे टूर्नामेंट) के लिए टीम का ऐलान किया और रिंकू सिंह को कप्तान बनाने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें: कुलदीप – मुकेश लगाएंगे टीम इंडिया की नैय्या पार, मेलबर्न और सिडनी टेस्ट के लिए टीम इंडिया में किया गया शामिल
पहली बार संभालेंगे कप्तानी
आपको बता दें, टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपने पूरे करियर में पहली बार राज्य की सीनियर टीम की कप्तानी करते हुए दिखेंगे। इस टूर्नामेंट की शुरुआत आज यानी शनिवार 21 दिसंबर से हो रही है और उत्तर प्रदेश का पहला मैच 21 दिसंबर को ही जम्मू-कश्मीर से होगा। इसके अलावा उसके ग्रुप में तमिलनाडु, विदर्भ जैसी मजबूत टीमें भी नजर आएंगी।
आईपीएल में भी सम्भाल सकते है कप्तानी
रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कप्तान बनाने का ये फैसला ऐसे वक्त में आया है, जब उनकी आईपीएल फ्रेंचाइजी और मौजूदा चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स को टीम के लिए नए कप्तान की जरूरत है। केकेआर ने खिताब जिताने वाले कप्तान श्रेयस अय्यर को रिलीज कर दिया था।
जिसके बाद से ही ये सवाल उठ रहा है कि आगामी सीजन में टीम की कमान कौन संभालेगा? वैसे टीम के सामने वेंकटेश अय्यर और अजिंक्य रहाणे जैसे अच्छे विकल्प भी हैं लेकिन रिंकू अगर विजय हजारे ट्रॉफी में अपने प्रदर्शन के साथ ही कप्तानी से टीम को भी सफलता दिलाते हैं तो उनका दावा भी कैप्टेंसी के लिए मजबूत हो सकता है।