जसप्रीत बुमराह की कप्तानी में टीम इंडिया (Team India) ने आयरलैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में 2-0 की बेहतरीन अजेय बढ़त बना ली है। भारतीय टीम ने दूसरे मैच में मेजबान टीम आयरलैंड को 33 रनों से हराया। दूसरे मैच में की बात करें, तो भारतीय क्रिकेट टीम ने पहले खेलते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 185 रन का बड़ा स्कोर खड़ा किया। जिसमें ऋतुराज गायकवाड़ ने 58 रन, संजू सैमसन ने 40 रन और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने 38 रन बनाए। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को इस शानदार पारी के चलते प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया।
रिंकू सिंह ने दिया ये बयान

आपको बताते चलें कि प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब पाने के बाद विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने कहा कि,
“मैं बहुत ज्यादा अच्छा महसूस कर रहा हूं। मैं वही करने का प्रयास कर रहा था, जो मैंने आईपीएल 2023 में किया है। मैं बैटिंग के दौरान बेहद ही आश्वस्त था और शांत रहने का भी प्रयास करता था। मैं कप्तान की बात तो अक्सर सुनता हूं (मुस्कान)। मुझे बहुत बढ़िया भी लग रहा है। मैं पिछले करीब 10 साल से खेल रहा हूं और मेरी सारी कोशिशें आज सफल हुए हैं।”
इस दौरान रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने आगे यह भी कहा कि मैं अपने पहले मैच में ही मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पाकर बहुत खुश हूं। अवगत करवाते चलें कि उन्होंने अपना अंतर्राष्ट्रीय डेब्यू तो सीरीज के पहले टी20 मैच में ही कर लिया था, लेकिन बारिश के कारण धूल चुके उस मैच में उन्हें बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिला। इसी कारण बतौर बल्लेबाज उनके लिए यही मैच अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे पहला मैच साबित हुआ है। अब सीरीज के तीसरे मैच में भी उनकी जगह पक्की है।
‘आज रिंकू मार रहा है…’, आयरलैंड के खिलाफ रिंकू सिंह ने मचाई तबाही, तो फैंस को याद आए धोनी
रिंकू सिंह ने किया कमाल

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) को कल (20 अगस्त 2023) के मैच में तब बल्लेबाजी करने का मौका मिला जब भारतीय टीम की पारी फिर से लड़खड़ा गई थी। उन्होंने खुद को संभाला और शिवम दुबे के साथ मिलकर एक साझेदारी को तूफ़ानी अंदाज में आगे भी बढ़ाया। अपनी बल्लेबाज के दौरान उन्होंने 2 चौके और 3 आतिशी छक्के भी ठोका। कल के मैच में उन्होंने लगभग 181 के स्ट्राइक रेट से बैटिंग की। इस दौरान उन्होंने मात्र 21 बॉल का सामना करते हुए टीम के लिए 38 रन जोड़े। हालांकि वे मार्क अडाइर की गेंद को भांप नहीं पाए और आखिर में कैच आउट हो गए, लेकिन तब तक वे अपना काम कर चुके थे।
इसे भी पढ़ें:- अफगानिस्तान के खिलाफ 15 सदस्यीय टीम घोषित!, हार्दिक की हुई छुट्टी, 14 मैच खेलने वाला कप्तान, इन 10 खिलाड़ियों को मिला मौका