Rinku Singh Disclosed About His Girlfriend
Rinku Singh disclosed about his girlfriend

Rinku singh : आईपीएल 2023 के सीजन में अगर किसी बल्लेबाज ने अपनी शानदार बल्लेबाजी से लोगों के बीच छाप छोड़ी है तो वह बल्लेबाज रहे हैं रिंकू सिंह। कोलकाता नाइट राइडर्स का यह युवा बल्लेबाज लगातार शानदार तरीके से रन बनाता हुआ नजर आया था। इस बल्लेबाज की प्रतिभा को सभी लोग सराहते नजर आए थे और अपने मिले हुए मौके पर रिंकू सिंह (Rinku singh) ने शानदार प्रदर्शन किया था। यश दयाल के ओवर में 5 गेंदों पर 5 छक्के लगाकर अपनी टीम को जीत दिलाने वाला यह खिलाड़ी ना सिर्फ अपने शानदार खेल की वजह से चर्चा में रहता है बल्कि हाल ही में उन्होंने अपने निजी रिश्ते पर कुछ ऐसी बातें कही है की हर तरफ उन्ही की बातें होने लगी है।

रिंकू सिंह ने अपनी बल्लेबाजी से 2023 में मचाया था धमाल

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह (Rinku singh)आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइटराइडर्स की तरफ से खोज के रूप में सामने आए हैं। इस आईपीएल में उन्होंने 474 रन बनाए और इस दौरान चार शानदार अर्धशतक उनके नाम पर आई। अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा रिंकू सिंह का नाम इस दौरान कई खूबसूरत हसीनाओं के साथ में भी जोड़ा गया है। कई नामी हसीनाएं इस दौरान रिंकू सिंह से अपने प्यार का इजहार करती नजर आई लेकिन हाल ही में खुद रिंकू सिंह ने अपने निजी रिश्ते पर बता दिया है कि वह किसके साथ अफेयर में है।

इसे भी पढ़ें:- “99 रन की पारी 100 शतक पर भारी”, सोफी डिवाइन ने 33 गेंदों में 99 रन कूट कर सोशल मीडिया पर लूटी महफ़िल, फ़ैस ने जमकर लुटाया प्यार

रिंकू सिंह ने अपने रिलेशनशिप पर तोड़ी चुप्पी

Rinku Singh
Rinku Singh

कोलकाता के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह इस साल आईपीएल में हीरो साबित हुए हैं। इस बल्लेबाज की बल्लेबाजी से तो लोग प्रभावित हुए हैं साथ में उनके निजी रिश्ते के ऊपर भी लोगों की नजर बनी हुई थी। दरअसल सबको यह इंतजार है कि आखिर कब रिंकू सिंह (IPL 2023 में चमकी किस्मत, तो रिंकू सिंह ने खोला जिंदगी का बड़ा राज, अपनी गर्लफ्रेंड से उठाया पर्दा ) अपने अफेयर के बारे में बताएंगे और हाल ही में इस खिलाड़ी ने सबके सामने उस सच्चाई को बता दिया है।

दरअसल मीडिया से बातचीत करते हुए रिंकू सिंह से जब यह सवाल किया गया कि क्या आपकी कोई गर्लफ्रेंड है तब इस मौके पर रिंकू ने खुलेआम यह कहा कि “नहीं मैं सिंगल हूं”। रिंकू के इस बयान के बाद अब सभी लोग इस बात का इंतजार करने लगे हैं कि आखिर कब यह खिलाड़ी घोड़ी चढ़ेगा क्योंकि खुद शाहरुख खान ने रिंकू को यह वादा किया है कि वह उनकी बारात में सबसे आगे नाचेंगे।

इसे भी पढ़ें:- विराट कोहली की बायोपिक में दिखेंगे RRR सुपरस्टार राम चरण, देखें कब होगी फिल्म की शुरुआत