Rinku Singh Flopped Before The Second Test Against England
Rinku Singh flopped before the second test against england

Rinku Singh: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का दूसरा मुकाबला 2 फरवरी यानि शुक्रवार से विशाखापटनम में शुरू होने वाला है। हैदराबाद टेस्ट में मिली हार के बाद रोहित एंड कंपनी इस मैच में वापसी करने की कोशिश करेंगे। इस मुकाबले के लिए टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली उपलब्ध नहीं रहेंगे। उनके स्थान रजत पाटीदार को स्क्वाड में शामिल किया गया है।

रजत टीम इंडिया में चुने जाने से पहले इंडिया ए के लिए खेल रहे थे। ऐसे में रजत के टीम इंडिया में आने के बाद वाइट बॉल क्रिकेट में धमाल मचा रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) को इंडिया ए में शामिल किया गया। मगर यहां रिंकू अपने पहली ही मैच में फ्लॉप साबित हुए हैं।

यह भी पढ़ें: धोनी के बेस्ट फ्रेंड की चमकी किस्मत, जय शाह की जगह बनेगा BCCI का नया सचिव

शून्य पर आउट हुए Rinku Singh

Rinku Singh
Rinku Singh

इंडिया ए और इंग्लैंड लायंस के बीच अनाधिकारिक टेस्ट सीरीज का तीसरा मुक़ाबला अहमदाबाद में खेला जा रहा है। इस मैच की पहली पारी में रिंकू सिंह (Rinku Singh) शून्य के स्कोर पर आउट हो गए हैं। उन्होंने 4 गेंदों का सामना किया, लेकिन पांचवी गेंद पर वे एलबीडब्ल्यू आउट हो गए।

रिंकू से उम्मीद थी कि वे इंडिया ए की लड़खड़ाती पारी को संभालेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। शायद यही वजह है कि पूरी भारतीय टीम अपनी पारी में 192 के स्कोर पर ढेर हो गई। इंग्लैंड के लिए मैथ्यू पॉट से सबसे ज्यादा 6 विकेट हासिल किए। रिंकू का शिकार भी मैथ्यू ने ही किया। उनके अलावा ब्रायडन कर्स ने भी 4 विकेट झटके।

वाइट बॉल क्रिकेट में हिट हैं Rinku Singh

Rinku Singh
Rinku Singh

आईपीएल 2023 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला और उनके शानदार फॉर्म अभी भी जारी है।

रिंकू ने अब तक खेले 15 टी20 इंटरनेशनल मुकाबलों में 89.0 की औसत और 176.24 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 हाफ सेंचुरी निकली हैं। इसके अलावा रिंकू ने 2 वनडे मुकाबला में 55 रन बनाए हैं।

यह भी पढ़ें: रोहित के बाद हार्दिक, बुमराह और सूर्या नहीं विराट कोहली होंगे अब टीम इंडिया के कप्तान, BCCI ने मजबूरन लिया ये फैसला

"