Duleep Trophy: टीम इंडिया को निकट भविष्य में कोई द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेलनी है। उनका अगला असाइनमेंट 19 सितम्बर से बांग्लादेश के खिलाफ होगा। दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। इस लम्बे ब्रेक को देखते हुए बीसीसीआई ने लगभग सभी इंटरनेशनल खिलाड़ियों को दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) में खेलने को कहा है। वहीं, बुधवार को इस डोमेस्टिक टूर्नामेंट के लिए 20 सदस्यीय 4 स्क्वाड की घोषणा कर दी गई। हालांकि, इसी बीच एक धाकड़ खिलाड़ी के साथ अन्याय भी किया गया है।
इस खिलाड़ी को नहीं मिली जगह
दरअसल, दिल्लीप ट्रॉफी को इस बार जोनल आधार की टीमों के साथ नहीं, बल्कि इंडिया की A, B, C और D स्क्वाड के साथ खेला जा रहा है। इसके लिए बुधवार को कुल 60 खिलाड़ियों के नामों की घोषणा की गई, जिन्हे 4 टीमों में बांटा गया है। इसमें टीम इंडिया के लगभग सभी खिलाड़ियों के नाम नजर आ रहे हैं। मगर विस्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह को इस रेड बॉल टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है। फर्स्ट क्लास में रिंकू का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है, इसके बावजूद उन्हें मौका नहीं मिलता फैंस को हजम नहीं हो रहा है।
शानदार है रिंकू के आंकड़ें
26 साल के रिंकू सिंह ने हाल के समय में वाइट बॉल क्रिकेट में अपनी प्रतिभा का परिचय दिया है। ऐसे में अब टेस्ट क्रिकेट में भी उन्हें मौका मिलने के कयास लगाए जा रहे थे। इसकी मुख्य वजह फर्स्ट क्लास में उनका रिकॉर्ड है। रिंकू ने अब तक खले 47 मैचों में 54.70 की औसत से 3173 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 20 अर्धशतक निकले हैं। मगर इसके बावजूद उन्हें दिलीप ट्रॉफी (Duleep Trophy) के लिए नहीं चुना गया।
Duleep Trophy की टीम इस प्रकार हैं –
टीम A : शुभमन गिल (कप्तान), मयंक अग्रवाल, रियान पराग, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, तनुश कोटियान, कुलदीप यादव, आकाश दीप , प्रसिद्ध कृष्णा, खलील अहमद, अवेश खान, विदवथ कवरप्पा, कुमार कुशाग्र और शास्वत रावत।
टीम B : अभिमन्यु ईश्वरन (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, सरफराज खान, ऋषभ पंत(विकेटकीपर), मुशीर खान, नितीश कुमार रेड्डी (फिटनेस के अधीन), वॉशिंगटन सुंदर, रविंद्र जड़ेजा, मोहम्मद सिराज, यश दयाल, मुकेश कुमार, राहुल चाहर, आर साई किशोर, मोहित अवस्थी और एन जगदीशन (विकेटकीपर)।
टीम C : रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), साई सुदर्शन, रजत पाटीदार, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, बी इंद्रजीत, रितिक शौकीन, मानव सुथार, उमरान मलिक, विशाक विजयकुमार, अंशुल खंबोज, हिमांशु चौहान, मयंक मारकंडे, आर्यन जुयाल (विकेटकीपर) और संदीप वॉरियर।
टीम D : श्रेयस अय्यर (कप्तान), अथर्व तायडे, यश दुबे, देवदत्त पडिक्कल, ईशान किशन (विकेटकीपर), रिकी भुई, सारांश जैन, अक्षर पटेल, अर्शदीप सिंह, आदित्य ठाकरे, हर्षित राणा, तुषार देशपांडे, आकाश सेनगुप्ता, केएस भरत (विकेटकीपर) और सौरभ कुमार।
यह भी पढ़ें : मेगा ऑक्शन से पहले मुंबई इंडियंस का बड़ा फैसला, करोड़ों रुपये खर्च कर बेन स्टोक्स और ट्रेंट बोल्ट को किया टीम में शामिल