Rinku-Singh-Is-Going-To-Become-A-Groom-Will-Get-Married-In-Banaras-Know-The-Date
Rinku Singh with Priya Saroj

Rinku Singh: भारतीय क्रिकेटर रिंकू सिंह (Rinku Singh) और मछलीशहर सांसद प्रिया सरोज एक बार फिर चर्चा में हैं. इस साल की शुरुआत में उनकी सगाई हुई थी और अब वे जल्द ही शादी करने जा रहे हैं. रिंकू सिंह और प्रिया सरोज जल्द ही शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. दोनों की शादी की तैयारियां जोरों पर हैं और अब शादी की तारीखें भी तय हो गई हैं. इस भव्य समारोह में राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति शामिल होंगे।

जानें कब और कहां होगी शादी

Rinku Singh With Priya Saroj
Rinku Singh With Priya Saroj

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक रिंकू सिंह (Rinku Singh) और सांसद प्रिया सरोज की रिंग सेरेमनी 8 जून को लखनऊ के एक सात सितारा होटल में होगी, जबकि शादी 18 नवंबर को वाराणसी के ताज होटल में होगी. जिसमें भव्य समारोह होने की उम्मीद है. इस शादी में कई बड़े राजनेता, फिल्मी सितारे और उद्योगपति शामिल होंगे, जिसके चलते यह आयोजन सुर्खियों में रहेगा.

Also Read…पाकिस्तान से आए खिलाड़ी ने डुबोई गुजरात टाइटंस की लुटिया, चकनाचूर कर दिया शुभमन गिल का खिताब जीतने का सपना

कैसे हुई दोनों की मुलाकात

आपको बता दें कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) और प्रिया सरोज दोनों एक दूसरे को पहले से जानते हैं. प्रिया के एक दोस्त के पिता क्रिकेटर हैं, जो रिंकू को भी जानते हैं। उन्होंने ही दोनों की मुलाकात कराई और दोनों की जान-पहचान बढ़ी। बताया जाता है कि प्रिया ने ही अलीगढ़ में रिंकू का नया घर फाइनल किया था।

Rinku Singh का करियर

Rinku Singh'S Career
Rinku Singh’S Career

27 वर्षीय रिंकू सिंह (Rinku Singh) भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे हैं. उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ के रहने वाले रिंकू ने आईपीएल में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के लिए अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी से नाम कमाया है.केकेआर ने उन्हें 2025 के आईपीएल सीजन के लिए 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया है. वह भारत की टी20 विश्व कप विजेता टीम का भी हिस्सा रहे हैं, हालांकि रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर। फिनिशर के तौर पर उनकी भूमिका और दबाव में रन बनाने की क्षमता ने उन्हें प्रशंसकों का पसंदीदा बना दिया है.

प्रिया सरोज के बारे में बात करें तो वह समाजवादी पार्टी की सबसे युवा सांसद हैं. सरोज के पिता का नाम तूफानी सरोज है। तूफानी तीन बार सांसद रह चुके हैं. तूफानी सरोज वर्तमान में केराकत सीट से समाजवादी पार्टी के विधायक हैं।

Also Read…बल्लेबाजों की अब खैर नहीं! वनडे क्रिकेट में लागू हुआ नया नियम, गेंदबाजों की मदद के लिए ICC ने लिया बड़ा फैसला

I'm a seasoned anchor, producer, and content writer with extensive experience in the media industry. Having collaborated with renowned national channels, she possesses a profound understanding of crafting...