Rinku Singh Is Overrated
Rinku Singh

Rinku Singh: भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में भारतीय बल्लेबाजों का प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। पहले टी20 में 200 से अधिक रन बनाने वाली टीम इंडिया दूसरे मुकाबले में महज 124 रन बना पाई। इसके पीछे सभी बड़ी वजह टॉप आर्डर के सभी बल्लेबाजों का निराशाजनक प्रदर्शन रहा। मगर इसी बीच एक भारतीय खिलाड़ी पर सबसे अधिक सवाल उठाए जा रहे हैं।

Rinku Singh हैं टीम इंडिया के गुनहगार

Rinku Singh
Rinku Singh

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पोर्ट एलिजाबेथ में पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत की शुरुआत अच्छी नहीं हुई। संजू सैमसन, अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा सभी सस्ते में निपट गए। ऐसे में माध्यक्रमों के बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें बढ़ गयी थी। मगर उन्होंने फैंस की इन उम्मीदों पर पानी फेर दिया। विष्फोटक बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) भी बड़ी पारी खेलने में कामयाब नहीं हो सके, जिसके चलते उनकी भूमिका पर प्रश्वाचक चिन्ह लग गया है।

यह भी पढ़ेंरविंद्र जडेजा का ऑस्ट्रेलिया में बाहर आया क्षत्रिय अवतार, बल्ले से की धुआंधार शुरुआत, तूफानी अंदाज में जड़ दी फिफ्टी

ढेर हुए रिंकू सिंह

Rinku Singh
Rinku Singh

अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी के लिए प्रसिद्ध रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मुकाबले में बड़ी पारी उम्मीद थी। मगर वे 11 गेंदों पर 9 रन बनाकर ढेर हो गए। इसके बाद टीम में उनकी भूमिका पर सवाल उठ रहे हैं। फैंस का मानना है कि रिंकू को पावर हिंटिंग के अलावा पारी को संभालना भी सीखना चाहिए, वर्ना भारतीय क्रिकेट टीम को भविष्य में इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ सकता है।

ऐसा रहा है करियर

Rinku Singh
Rinku Singh

रिंकू सिंह ने टीम इंडिया के लिए अब तक 28 टी20 इंटरनेशनल खेले हैं। जिनमें उन्होंने 49.90 की औसत और 169.73 के शानदार स्ट्राइक रेट से 499 रन बनाए हैं। इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने 3 अर्धशतकीय पारियां भी खेली हैं। रिंकू (Rinku Singh) को भारत के लिए 2 वनडे मैच भी खेलने को मिला, लेकिन यहाँ वे अपनी छाप नहीं छोड़ सके।

यह भी पढ़ेंबॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी से बाहर हुए केएल राहुल, संजू सैमसन का चेला करेगा रिप्लेस, खेल चुका है 3 मुकाबले

"