Rinku Singh: टीम इंडिया को अगले कुछ दिनों तक कोई मुकाबला नहीं खेलना है। ऐसे में लगभग सभी भारतीय खिलाड़ी डोमेस्टिक टूर्नामेंट्स में धमाल मचाते हुए नजर आ रहे हैं। धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह भी इंटरनेशनल ड्यूटी से मिली छुट्टी के चलते यूपी टी20 लीग में खेल रहे हैं। वे मेरठ मेवरिक्स के कप्तान हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन दिखा रहे हैं। यही वजह है कि मेरठ इस बार ख़िताब जीतने की प्रबल दावेदार है। आइये आपको रिंकू सिंह (Rinku Singh) के प्रदर्शन के बारे में विस्तार से बताते हैं।
जमकर बवाल काट रहे हैं Rinku Singh
गुरुवार को मेरठ मेवरिक्स का सामना नोएडा सुपर किंग्स से हुआ, इस मुकाबले को मेरठ ने 11 रन से अपने नाम कर लिया। उनकी इस जीत में कप्तान रिंकू सिंह (Rinku Singh) का बड़ा योगदान रहा। दाएं हाथ के बल्लेबाज महज 35 गेंदों पर 5 चौकों और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 64 रन की तूफानी पारी खेली।
इससे पहले कानपूर सुपर स्टार्स के खिलाफ भी रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने दमदार खेल दिखाया था। उन्होंने तब भी 48*(35) रन की पारी खेली थी। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 1 छक्का निकला था।
यह भी पढ़ें : बड़ी खबर – भारत को वर्ल्ड कप जीताने वाले कप्तान की हुई हार्ट सर्जरी, दिल में था छेद, अब नहीं खेल पाएंगे क्रिकेट!
टॉप पर है मेरठ
यूपी टी20 लीग के पहले सीजन में भी मेरठ मेवरिक्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था और वे फाइनल तक पहुंचने में सफल रहे थे, लेकिन वहां उन्हें काशी रुद्रास ने हरा दिया। अब इस सीजन भी मेरठ की टीम शानदार फॉर्म में चल रही है। उन्होंने अब तक खेले तीनों मुकाबलों में जीत हासिल की है और वे अंक तालिका में टॉप पर चल रहे हैं। रिंकू सिंह (Rinku Singh) की कप्तानी वाली मेरठ मेवरिक्स अपना अगला मैच गोरखपुर लायंस के खिलाफ शनिवार को खेलेगी।
बांग्लादेश के खिलाफ धमाल मचाएंगे Rinku Singh
टीम इंडिया को अपनी अगली द्विपक्षीय सीरीज बांग्लादेश के खिलाफ खेलनी है। 19 सितम्बर से दोनों देशों के बीच 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी, जबकि 6 अक्टूबर से 3 मैचों की टी20 श्रृंखला का आगाज होगा। यह मुकाबले भारतीय सरजमीं पर खेली जाएंगे। रिंकू सिंह (Rinku Singh) को बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज में मौका मिलना काफी मुश्किल है, लेकिन उनका टी20 श्रृंखला खेलना लगभग तय है।
यह भी पढ़ें : ये दिग्गज लेगा BCCI में जय शाह की जगह, विराट कोहली से है पुराना नाता, नाम जानकर उड़ जाएंगे होश