Rinku Singh

भारतीय क्रिकेट टीम के फिनिशर खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, जो अपनी टीम को मुश्किल परिस्थिति में लंबे-लंबे चौकों – छक्कों की मदद से जीत दिला सकते हैं.

आज हम रिंकू सिंह के ऐसे ही एक तूफानी पारी की बात कर रहे हैं जो उन्होंने रणजी ट्रॉफी में अपनी टीम के लिए खेली. अपनी पारी के दौरान रिंकू ने जिस तरह के धमाकेदार शॉट लगाए, उसे देखकर गेंदबाजों की बिल्कुल हवा टाइट हो गई, जिन्हें विरोधी टीम का कोई भी गेंदबाज आउट करने में कामयाब नहीं हुआ और रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपने बल्ले से वह काम किया, जिसकी जरूरत थी.

Rinku Singh: 230 गेंद पर बनाया ऐतिहासिक स्कोर

Rinku Singh

हम यहां रिंकू सिंह की जिस आतिशी पारी की बात कर रहे हैं, वह उन्होंने रणजी ट्रॉफी 2018 में अपनी टीम यूपी के लिए खेली. उन्होंने 230 गेंद का सामना करते हुए 163 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी के दौरान रिंकू ने 13 चौके और दो छक्के लगाए. उन्होंने 70.86 के स्ट्राइक रेट से गेंदबाजों की जमकर धुनाई कर दी. इस मुकाबले में नंबर 6 पर रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने अपनी टीम के लिए जो फिनिशर की भूमिका निभाई है, वह बस हर कोई देखते रह गया और उन्होंने गेंदबाजों पर बिना रहम खाए उनकी जमकर पिटाई कर दी.

ड्रॉ पर खत्म हुआ मुकाबला

Rinku Singh

हम यहां जिस रणजी ट्रॉफी मुकाबले की बात कर रहे हैं, वह सर्विसेज और यूपी के बीच खेला गया. इस मुकाबले में सर्विसेज की टीम ने टॉस जीत पर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. बल्ले से कमाल दिखाते हुए टीम ने 260 और 225 का स्कोर बनाया. इसके जवाब में उत्तर प्रदेश की टीम भी कम नहीं थी.

इस टीम ने 535 रन का मजबूत स्कोर खड़ा किया और यह मुकाबला ड्रॉ के साथ खत्म हुआ. इस मैच में अपनी टीम यूपी के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जो 163 रन की नाबाद पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. उन्होंने अपनी शानदार पारी से अपनी टीम को हारने से बचा लिया और एक मजबूत स्कोर खड़ा किया.

Read Also: 6,6,6,6,4,4,4,4,4…..एमएस धोनी का विजय हजारे ट्रॉफी में धमाका, 70 रन की तूफानी पारी से फैंस का जीता दिल