Rinku Singh: टीम इंडिया इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 मुकाबलों की टी20 सीरीज खेल रही है। इसके साथ ही बीसीसीआई और भारतीय खिलाड़ियों ने अगले साल खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) की तैयारियां भी शुरू कर दी हैं। कंगारुओं के खिलाफ इस श्रृंखला में एक भारतीय बल्लेबाज का बल्ला जमकर चल रहा है।
जी हां, हम बात कर रहे हैं रिंकू सिंह (Rinku Singh) की, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 4 मैचों की 3 पारियां में तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी की। मगर अच्छे प्रदर्शन के बावजूद रिंकू का अगले साल टी20 वर्ल्ड कप में खेलने का चांस काफी कम नजर आ रहा है।
टी20 वर्ल्ड कप में नहीं मिलेगी Rinku Singh को जगह
धाकड़ बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) मध्यक्रम में बल्लेबाजी करने आते हैं और विष्फोटक अंदाज में रन बनाते हैं। हालांकि, अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति, टीम मैनेजमेंट और खुद कप्तान रोहित शर्मा मध्यक्रम में एक ऐसे बल्लेबाज को देखने चाहेंगे, जो जरुरत पड़ने पर दो ओवर गेंदबाजी कर सके।
वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल में भी हार्दिक पांड्या और अक्षर पटेल के चोटिल होने के बाद टीम इंडिया को ऑलराउंडर की काफी कमी खली। इसके अलावा ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करने के लिए टीम में रोहित शर्मा और सुर्यकुमार यादव जैसे बल्लेबाज हैं और इन्हे टीम से ड्रॉप किया जाना लगभग नामुमकिन दिख रहा है।
यह भी पढ़ें: गुस्से में जसप्रीत बुमराह ने मुंबई इंडियंस छोड़ने का बनाया मन, RCB नहीं बल्कि इस टीम से खेलेंगे IPL 2024
शानदार फॉर्म में चल रहे हैं Rinku Singh
आईपीएल 2023 में उन्होंने कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए रिंकू सिंह (Rinku Singh) काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया था। गुजरात टाइटंस के खिलाफ एक मुकाबले में उन्होंने आखिरी ओवर में लगातार 5 छक्के जड़ कर अपनी टीम को यादगार जीत दिलाई। इसके बाद उन्हें आयरलैंड के खिलाफ टीम इंडिया (Team India) के लिए डेब्यू करने का मौका भी मिला और उनके शानदार फॉर्म अभी भी जारी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी20 में रिंकू ने 14 गेंदों पर 22 रन, दूसरे टी20 में 9 गेंदों पर 31 रन और चौथे टी20 में 29 गेंदों पर 46 रन बनाए। वही, तीसरे मुकाबले में उन्हें बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला। उन्होंने हार बार तेज गति से रन बनाकर टीम की सफलता में योगदान देने की कोशिश की।
यह भी पढ़ें: सुरेश रैना ने दिखाया अभी भी है उनमें दम, बुलेट जैसी सटीक थ्रो पर किया बल्लेबाज का काम खत्म, VIDEO हुआ वायरल