देवधर ट्रॉफी 2023 आज यानि 24 जुलाई 2023 से शुरू हो चुकी है। यह घरेलू टूर्नामेंट अब से 3 अगस्त तक पुदुचेरी के मैदान पर खेला जाने वाला है। पहला मुकाबला नॉर्थ ईस्ट जोन तथा वेस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। तो वहीं इस टूर्नामेंट का दूसरा मैच सेंट्रल जोन तथा ईस्ट जोन के बीच खेला जा रहा है। इस मुकाबले में सेंट्रल जोन की ओर से खेल रहे आईपीएल मे केकेआर के स्टार बल्लेबाज रिंकू सिंह (Rinku Singh) का यहाँ भी शानदार प्रदर्शन देखने को मिला है। रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने एक बार फिर मुश्किल परिस्थितियों में अपनी टीम के लिए बल्लेबाजी कर उस को बचाया है।
रिंकू सिंह ने मैच में बरसाए छक्के

आपको बताते चलें कि सेंट्रल जॉन और ईस्ट जॉन के बीच खेले जा रहे इस मुकाबले में ईस्ट जॉन की टीम ने टॉस जीतकर सेंट्रल जोन को पहले बैटिंग करने के लिए आमंत्रित किया। वहीं इस मैच में सेंट्रल जॉन की टीम की शुरुआत बहुत ही खराब रही थी। ओपनर बल्लेबाज माधव कौशिक का विकेट जल्दी ही गिरने के बाद नियमित अंतराल पर टीम के अन्य तमाम विकेट भी गिरते रहे। फिर छठे नंबर पर बैटिंग करने आए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने सेंट्रल जोन की लड़खड़ाती हुई पारी को संभाला।
वहीं रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने फिर से एक बार इस ऐसे कठिन समय में अपनी टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की। उन्होंने इस मैच में भी नंबर 6 पर बल्लेबाजी करते हुए शानदार अर्धशतकीय पारी खेली थी। वहीं उन्होंने इस दौरान 63 बॉल में कुल 53 रन जड़े। इस दौरान उनके बैट से 1 चौका और 2 आतिशी छक्के भी देखने को मिले। साथ ही इस दौरान उनका स्ट्राइक भी तकरीबन 87 का रहा था, जो टेस्ट फॉर्मेट में बहुत ही उम्दा है।
मैच का हाल

गौरतलब है कि रिंकू सिंह (Rinku Singh) के अलावा टीम का कोई भी बल्लेबाज इतनी बढ़िया पारी नहीं खेल पाया। अन्य सभी बल्लेबाज जल्द ही अपना-अपना विकेट खोकर पवेलियन चले गए। इस बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) की बदौलत सेंट्रल जोन की टीम 50 ओवर में कुल 207 रन बनाने में सफल रही। इसके जवाब में ईस्ट जॉन की टीम ने 46.1 ओवर में ही 208 रन बनाकर यह मैच अपने नाम कर लिया। टीम के लिए उत्कर्ष सिंह ने सर्वाधिक 89 रन बनाए। वहीं उनका साथ दिया एआर ईश्वरण ने, जिन्होंने इस पारी 38 रनों का योगदान दिया। वहीं इस पारी में करण शर्मा ने 3 विकेट अपने नाम किए।
VIDEO: एशिया कप फाइनल में पाकिस्तान ने लगाए भारत पर बेईमानी के आरोप, रियान पराग को बताया चीटर