Rinku Singh: इस वक्त रणजी ट्रॉफी में देखा जाए तो एक से बढ़कर एक खिलाड़ियों ने अपने शानदार प्रदर्शन से काफी ज्यादा प्रभावित किया है. इसमें एक नाम टीम इंडिया के युवा धाकड़ खिलाड़ी रिंकू सिंह (Rinku Singh) का भी शामिल है जो मैदान पर बड़े-बड़े चौके-छक्के लगाने की काबिलियत रखते हैं.
खास कर जब उनकी टीम मुश्किल परिस्थिति में होती है तो यह पूरी तरह से फोकस होकर बल्लेबाजी करते हैं. हम रिंकू सिंह के रणजी ट्रॉफी में खेले गए ऐसे ही तूफानी शतकीय पारी की बात करने जा रहे हैं जब उन्होंने विरोधी गेंदबाजों की हवा टाइट कर दी.
Rinku Singh: 163 रन की पारी से गेंदबाजों के छुडा़ए छक्के
हम यहां पर साल 2018 में रणजी ट्रॉफी में सर्विसेज और उत्तर प्रदेश के बीच हुए मुकाबले की बात कर रहे हैं जहां उत्तर प्रदेश की ओर से फिनिशर की भूमिका निभाते हुए रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पहली पारी में 230 गेंद का सामना करते हुए 163 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी इस पारी के दौरान रिंकू ने 13 चौके और दो छक्के लगाए जिन्होंने 70.86 स्ट्राइक रेट से यह स्कोर खड़ा किया.
आपको बता दे कि रिंकू सिंह ने अपनी टीम के लिए यह मजबूत पारी तब खेली जब उनकी टीम के टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाए. तब रिंकू ने नंबर 6 पर फिनिशर की भूमिका निभाते हुए यह कारनामा किया.
ड्रॉ पर पर खत्म हुआ मुकाबला
सर्विसेज और उत्तर प्रदेश के बीच रणजी ट्रॉफी का जो रोचक मुकाबला खेला गया उसमें सर्विसेज की टीम ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया, जहां इस टीम ने पहली इनिंग में 260 रन और फिर 225 रन का स्कोर बनाया जहां रिंकू सिंह और उनके साथी खिलाड़ियों की दमदार पारी के दम पर उत्तर प्रदेश की टीम 535 का स्कोर बनाने में कामयाब हुई
जिस कारण यह मुकाबला ड्रॉ पर खत्म हुआ. इस मैच में रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने जो नाबाद पारी खेली, उसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ़ द मैच चुना गया जिन्होंने अपनी टीम को न केवल मुश्किल परिस्थिति से निकाला बल्कि अपनी शानदार बल्लेबाजी से मजबूती देने का काम किया.
Read Also: 6,6,6,6,6,6,6…. RCB को सामने देख शुभमन गिल ने बदला अपना गियर, 200 के स्ट्राइक रेट से ठोका यादगार शतक