Rinku Singh: टीम इंडिया (Team India) के युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह के नाम से आज हर कोई वाकिफ है। उन्होंने आईपीएल 2023 (IPL 2023) में जमकर धमाल मचाया था, जिसे बाद उन्हें टीम इंडिया में शामिल किया गया और यहां भी उन्होंने अपनी विष्फोटक बल्लेबाजी जारी रखी। इसी बीच रिंकू सिंह (Rinku Singh) का एक साथी खिलाड़ी भी चर्चाओं में आ गया है।
रिंकू के दोस्त ने डोमेस्टिक क्रिकेट में तिहरा शतक जड़ कर सभी का ध्यान अपनी और खिंचा है। आइये आपको बताते हैं कि कौन है ये खिलाड़ी और आईपीएल के आगामी सीजन में ये किस टीम की तरफ से खेलता हुआ नजर आने वाला है।
Rinku Singh के दोस्त ने जड़ा तिहरा शतक
दरअसल, भारत में इस समय कर्नल सीके नायडू ट्रॉफी (Col CK Nayudu Trophy) खेली जा रही है। इसमें रिंकू सिंह के साथी खिलाड़ी यानी समीर रिजवी ने उत्तर प्रदेश (UP) की तरफ से खेलते हुए सौराष्ट्र के खिलाफ बेहतरीन तिहरा शतक जड़ा है। उन्होंने 266 गेंदों पर 33 चौकों और 12 छक्कों की सहायता से 312 रन बनाए। उनकी इस कप्तानी पारी की बदौलत यूपी की टीम ने 700 से अधिक रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर दिया।
गौरतलब है कि रिजवी को यूपी के लिए उनकी डेब्यू कैप रिंकू सिंह के हाथों से मिली थी। दोनों के एक दूसरे के काफी करीब माना जाता है। मगर रिंकू जहां अब टीम इंडिया के लिए धमाल मचा रहे हैं। वहीं समीर उत्तर प्रदेश के लिए खेलते हुए अपना लोहा मनवा रहे हैं।
यह भी पढ़ें:परियों से भी ज्यादा खूबसूरत है सौरव गांगुली की बेटी, हॉटनेस और फिटनेस देख फैंस भी हो जाएंगे खुश
चेन्नई सुपर किंग्स के खेमे में छायी ख़ुशी लहर
समीर रिजवी (Sameer Rizvi) की इस तूफानी पारी की चलते चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का खेमे काफी खुश होगा। पीली जर्सी वाली टीम ने आईपीएल ऑक्शन (IPL Auction) में रिजवी को अपने खेमे में शामिल करने के लिए 8.40 करोड़ रुपये खर्च किए थे। वे सबसे महंगे अनकैप्ड खिलाड़ी रहे। मगर रिजवी रणजी ट्रॉफी (Ranji Trophy 2024) के दौरान संघर्ष करते दिखे थे, जिससे सीएसके का टीम मैनेजमेंट काफी चिंता में होगा। वे रणजी ट्रॉफी 2024 के पांच मैचों की छह पारियों में केवल 79 रन बना सके थे, लेकिन अब उन्होंने अपनी एक ही पारी से सारी कसर पूरी कर दी है।