Rinku Singh: इंडियन प्रीमियर लीग के जारी सीजन के बीच इसी साल जून में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2024) को लेकर भी सुगबुगाहटें तेज हो गई हैं। इस मेगा इवेंट के लिए टीम इंडिया का ऐलान अप्रैल माह के आखिरी में हो सकता है। 28 – 29 अप्रैल को चयनकर्ताओं की दिल्ली में बैठक होने वाली है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) भी हिस्सा लेंगे। इस बैठक में ही टीम इंडिया की 15 सदस्यीय स्क्वाड पर मुहर लगने की संभावना है।
इसी बीच एक बड़ा अपडेट सामने आ रहा है। भारतीय टीम के लिए पिछले कुछ समय से टी20 प्रारूप में धमाल मचा रहे रिंकू सिंह (Rinku Singh) को स्क्वाड से बाहर किया जा सकता है। चयनकर्ता उनके स्थान पर एक अन्य विष्फोटक बल्लेबाज को टी20 वर्ल्ड कप में आजमा सकते हैं।
Rinku Singh की जगह पर मंडराया खतरा
आईपीएल 2023 में धमाल मचाने वाले रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने पिछले एक साल में टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन दिखाया है। मगर आईपीएल 2024 में रिंकू के बल्ले में वो बात नजर नहीं आ रही। उन्होंने इस सीजन 7 मैच खेले लिए हैं, लेकिन इस दौरान दाएं हाथ के बल्लेबाज ने केवल 107 रन बनाए हैं। रिंकू का स्ट्राइक रेट 159.70 का रहा, जो काफी अच्छा है। मगर उनका औसत केवल 26.75 रहा। ऐसे में इस खराब फॉर्म के बाद उन्होंने टी20 वर्ल्ड कप की स्क्वाड में शामिल करना अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयनसमिति की बड़ी भूल साबित हो सकती है।
यह भी पढ़ें: ‘मैं बस देखना…’ आरसीबी को धूल चटाने के बाद ‘अपने मुहं मिट्ठू मियां’ बने श्रेयस अय्यर, खुद की कर डाली तारीफ
इस धाकड़ खिलाड़ी को मिल सकता है मौका
रिंकू सिंह (Rinku Singh) के स्थान पर चेन्नई सुपर किंग्स के शिवम दुबे (Shivam Dube) की आजमाया का सकता है, जो आईपीएल 2024 में ताबड़तोड़ बल्लेबाज कर रहे हैं। उन्होंने इस सीजन खेले 7 मैचों में 49.00 की औसत और 157.05 के स्ट्राइक रेट से 245 रन जड़ दिए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 अर्धशतकीय पारियां भी निकली हैं।
इसके अलावा शिवम ने आईपीएल 2023 में भी बेहतरीन खेल दिखाया था। उन्होंने 16 मैचों में 38.00 की औसत और 158.33 के स्ट्राइक रेट से 418 रन बनाए। इतना ही शिवम दुबे में गेंदबाजी करने की भी क्षमता है। हालांकि, आईपीएल में इम्पैक्ट प्लेयर नियम के चलते उन्हें गेंदबाजी के मौके नहीं मिले हैं।
टीम इंडिया के लिए ऐसा रहा है दोनों का प्रदर्शन
26 साल के रिंकू सिंह (Rinku Singh) ने टीम इंडिया के लिए खेले 15 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 89.0 की औसत और 176.24 के स्ट्राइक रेट से 356 रन बनाए हैं। इसमें उनके बल्ले से निकली 2 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं। वहीं, शिवम दुबे ने भारत के लिए अब तक खेले 21 टी20 मैचों में 39.43 की औसत और 145.26 के स्ट्राइक रेट से 276 रन बनाए हैं। इतना ही नहीं शिवम ने इस दौरान 8 विकेट भी हासिल किए हैं।
यह भी पढ़ें: विराट कोहली के गुरुमंत्र ने दिलाया मोहम्मद सिराज को विकेट, वायरल वीडियो में करते दिखे सीक्रेट बातचीत