T20 Team India: भारतीय टी20 टीम (T20 Team India) में विकेटकीपर को लेकर बड़ा फेरबदल हुआ है। ऋषभ पंत और संजू सैमसन जैसे चर्चित नामों को अब ज्यादातर स्क्वाड से बाहर रका जा रहा है, इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह है एक नए खिलाड़ी का धमाकेदार प्रदर्शन, जिसने सिलेक्टर्स को भी सोचने पर मजबूर कर दिया।
इस युवा विकेटकीपर ने ना सिर्फ बल्ले से कमाल किया, बल्कि विकेट के पीछे भी शानदार फुर्ती दिखाई है। आईपीएल 2025 (IPL 2025) में भी उसके लगातार अच्छे प्रदर्शन ने टीम इंडिया (T20 Team India) में एंट्री के दरवाज़े खोल दिए हैं।
T20 Team India: निरंतर प्रदर्शन ने दिलाया टीम में मौका
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं, बल्कि केएल राहुल (KL Rahul) हैं। टी20 प्रारूप में तेजी से रन बनाने की क्षमता और विकेट के पीछे शानदार ग्लववर्क ने इस खिलाड़ी को भारतीय टी-20 (T20 Team India) टीम में बाकी दावेदारों से आगे खड़ा कर दिया।
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में अब तक केएल राहुल का विकेटकीपर-बल्लेबाज़ का स्ट्राइक रेट 150 से ऊपर रहा है, वहीं स्टंपिंग और कैचिंग में भी उनका आंकड़ा टॉप पर रहा है। उनकी यही क्षमता उन्हें भारतीय टी-20 (T20 Team) टीम में बतौर विकेटकीपर स्थायी दावेदार बनाता है।
यह भी पढ़ें-‘यहां हमेशा ऐसा ही होता…..’ ऋषभ पंत ने टॉस पर फोड़ा दिल्ली से मिली शर्मानक हार का ठीकरा
T20 Team में की दमदार वापसी
केएल राहुल ने आईपीएल (IPL) में विकेटकीपिंग और बल्लेबाज़ी दोनों में लगातार शानदार प्रदर्शन किया है। राहुल ने भारतीय टी-20 (T20 Team India) टीम के लिए सिलेक्टर्स को एक अनुभवी और स्थिर विकल्प दिया है, जो बड़े मुकाबलों में भरोसेमंद साबित हो सकते हैं।
ऋषभ-संजू को क्यों मिली बाहर की राह?
जहाँ ऋषभ पंत ने वापसी के बाद फिटनेस तो साबित की, लेकिन बल्लेबाज़ी में निरंतरता की कमी साफ दिखी। दूसरी ओर, संजू सैमसन का प्रदर्शन प्रभावशाली होने के बावजूद अहम मुकाबलों में निराशाजनक रहा है। ऐसे में भारतीय टी-20 (T20 Team India) टीम मैनेजमेंट ने राहुल पर भरोसा जताया है।
बीसीसीआई (BCCI) की नजरें अब टी20 वर्ल्ड कप (T20 Word Cup) पर हैं, और इसके लिए एक संतुलित और फॉर्म में चल रही भारतीय टी-20 (T20 Team) टीम तैयार की जा रही है। राहुल के अनुभव और ऊर्जा को साथ लेकर टीम एक नया अध्याय लिखने को तैयार दिख रही है।
टी20 वर्ल्ड कप में शामिल होंगे केएल राहुल
राहुल की फिटनेस और गेम अवेयरनेस ने भी चयनकर्ताओं को खासा प्रभावित किया है। उनकी बल्लेबाज़ी में संयम और आक्रामकता का संतुलन टीम के लिए फायदेमंद साबित हो रहा है। यही वजह है कि उन्हें टी20 वर्ल्ड कप के लिए T20 Team का एक अहम खिलाड़ी माना जा रहा है।
यह भी पढ़ें-Asia Cup 2025 के लिए फाइनल हुए यह 3 नाम, जिनकी दुनियाभर में बोलती है तूती