Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) का सफर खत्म हो चुका है। उन्होंने लीग स्टेज के अपने सभी 14 मैच खेल लिए हैं और अब उनका प्लेऑफ में पहुंचना लगभग नामुमकिन नजर आ रहा है। डीसी ने मंगलवार को अपना आखिरी मैच लखनऊ सुपरजाइंट्स (Lucknow Super Gaints) के खिलाफ खेला और इसे 19 रन से अपने नाम किया। इस मुकाबले को जीतने के बावजूद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) काफी निराश नजर आए। उन्होंने लखनऊ के एक खिलाड़ी की जमकर तारीफ की और साथ ही अपने आईपीएल 2024 के सफर पर भी प्रतिक्रिया दी।
मैच के बाद क्या बोले Rishabh Pant
लखनऊ सुपरजाइंट्स के खिलाफ मिली शानदार जीत के बाद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने निकोलस पूरन की जमकर तारीफ की और आईपीएल 2024 में अपने प्रदर्शन पर भी विचार व्यक्त किए। ऋषभ ने कहा,
“पूरन के पास जिस तरह की क्षमता है, उससे हमें मुश्किल हो रही थी। लेकिन हमारे पास भी कुछ प्लान थे। हमने सीज़न की शुरुआत बहुत उम्मीद के साथ की थी, लेकिन काफी चोटों और उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ा।”
“हालांकि, एक फ्रेंचाइजी के रूप में, आप हर समय शिकायत नहीं कर सकते, आपके पास जो है उसका उपयोग करना होगा। कुछ चीजें हैं, जिन्हें आप नियंत्रित कर सकते हैं, लेकिन कुछ चीजें ऐसी भी हैं, जिन्हें आप नियंत्रित नहीं कर सकते, व्यक्तिगत रूप से मेरे लिए मैदान पर वापस आना शानदार था। पूरे भारत से मुझे जिस तरह का समर्थन मिला, वह देखकर खुशी हुई।”
यह भी पढ़ें : DC vs LSG: पूरन और अरशद के धमाकों के बावजूद लखनऊ को झेलनी पड़ी जिल्लत, दिल्ली ने 19 रन से दी पटखनी
ऐसा रहा मैच का हाल
दिल्ली कैपिटल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 208/4 रन का टोटल खड़ा किया। अभिषेक पोरेल ने 33 गेंदों पर 58 रन, जबकि शाई होप ने 27 गेंदों पर 38 रन की पारी खेली। उनके अलाव कप्तान ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने 23 गेंदों पर 33 रन और ट्रिस्टन स्टब्स ने सिर्फ 25 गेंदों पर 57 रन की नाबाद अर्धशतकीय पारी खेलकर अपनी टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचा दिया।
इसके जवाब में लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब हुई। 71 रन के स्कोर पर टीम के पांच विकेट गिर चुके थे। हालांकि, इसके बाद निकोलस पूरन ने 27 गेंदों पर 61 रन की तूफानी पारी और फिर अरशद खान ने 33 गेंदों पर 58 रन जड़कर संघर्ष करने की कोशिश की, लेकिन वे लखनऊ को जीत नहीं दिला सके।
यह भी पढ़ें : IRE vs PAK: पाकिस्तान ने बचाई अपनी लाज, आखिरी टी20 में आयरलैंड को 6 विकेट से दी पटखनी