Rishabh Pant Became The New Captain
Rishabh Pant

Rishabh Pant: टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत का वनडे प्रारूप में प्रदर्शन कुछ खास अच्छा नहीं रहा है। मगर इसके बावजूद उन्हें आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारतीय स्क्वाड में शामिल किया गया है। कुछ क्रिकेट एक्सपर्ट्स और फैंस ने चयनकर्ताओं के इस फैसले पर सवाल भी खड़े किये। हालांकि, ऋषभ (Rishabh Pant) ने जुडी एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। उन्हें अचानक कप्तान नियुक्त कर दिया गया है। आइये आपको इस मामले की विस्तार से जानकारी देते हैं।

Rishabh Pant बने कप्तान

Rishabh Pant And Rohit Sharma
Rishabh Pant And Rohit Sharma

दरअसल, ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को लखनऊ सुपर जाइंट्स ने आधिकारिक रूप से अपना कप्तान नियुक्त कर दिया है। एलएसजी ने पिछले साल नवंबर में संपन्न हुए मेगा ऑक्शन के दौरान उन्हें 27 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और अब फ्रेंचाइजी ने उन्हें टीम की कमान भी सौंप दी है। ऋषभ आईपीएल इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं और अब उन्हें अपनी इस कीमत को साबित करने का मौका मिला है।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में वापसी की आस में क्रिकेट छोड़ बिजनेसमैन बन चुका हैं ये भारतीय खिलाड़ी, रोहित-अगरकर नहीं दे रहे मौका

पहले दिल्ली का थे हिस्सा

Rishabh Pant
Rishabh Pant

आपको बता दें कि इससे पहले ऋषभ पंत (Rishabh Pant) 9 साल तक दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे। हालांकि, उन्होंने 2023 में रोड एक्सीडेंट के चलते हिस्सा नहीं लिया था। मगर शेष सभी सीजन में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन दिखाया। दिल्ली ने मेगा ऑक्शन के दौरान भी ऋषभ को खरीदने की कोशिश की, लेकिन लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 27 करोड़ की ऊँची बोली लगातार उन्हें अपने खेम में शामिल कर लिया। आइये ऋषभ के आईपीएल प्रदर्शन पर एक नजर डालते हैं –

ऐसा रहा है आईपीएल में प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

27 साक के ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने आईपीएल 2024 में काफी अच्छा खेल दिखाया। उन्होंने 13 मैचों में 40.54 की औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए थे, जिसमें 3 अर्धशस्तक भी शामिल हैं। वहीं, उनके ओवरऑल आंकड़ें भी अच्छे हैं। बाएं हाथ के खिलाड़ी ने आईपीएल में खेले कुल 111 मुकाबलों में 35.31 की एवरेज से 3284 रन बनाए हैं। इस दौरान ऋषभ ने 1 शतक और 18 अर्धशतक जड़े हैं।

यह भी पढ़ें: केकेआर से अलग होने के बाद श्रेयस अय्यर ने पहली बार तोड़ी चुप्पी, बोले – ‘निराश हूं, मुझे बिना बताए ही तय….’