Rishabh Pant

Rishabh Pant : इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का मेगा ऑक्शन आज यानी रविवार 24 नवंबर को सऊदी अरब के जेद्दा में होने जा रहा है। आईपीएल के इस सीजन के मेगा ऑक्शन में कुल 577 खिलाड़ियों की बोली लगने वाली है। लेकिन उससे पहले कल यानी 23 नवंबर को आईपीएल मॉक ऑक्शन ने सबको चौंका दिया है। माना जा रहा है कि इस सीजन के ऑक्शन में भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर पैसों की बरसात हो सकती है। आपको बता दें, पंत ने जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में अपने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं।

Rishabh Pant ने नीलामी के तोड़े सारे रिकार्ड्स

Rishabh Pant

अब मेगा ऑक्शन से ठीक एक दिन पहले शनिवार 23 नवंबर को जियो सिनेमा पर मॉक ऑक्शन का आयोजन किया गया। इसमें सुरेश रैना, मार्क बाउचर, इयोन मोर्गन, रॉबिन उथप्पा जैसे दिग्गज अलग-अलग फ्रेंचाइजी के मुखिया बनकर बैठे थे और जैसे ही ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का नाम आया तो जोरदार बोली लग गई। आखिरकार 33 करोड़ रुपये की सबसे बड़ी बोली लगी और पंजाब किंग्स ने उन्हें खरीद लिया। इस मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स की टीम ने उन पर 33 करोड़ रुपये की बोली लगाई।

मॉक ऑक्शन में Rishabh Pant बिके 33 करोड़ में

पंत (Rishabh Pant) के साथ-साथ केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ईशान किशन को भी इस मॉक ऑक्शन में भारी भरकम रकम में खरीदा गया है। इससे पहले हुए मॉक ऑक्शन में दिल्ली कैपिटल्स के पूर्व खिलाड़ी ऋषभ पंत सबसे महंगे बिके थे। मॉक ऑक्शन में पंजाब किंग्स ने पंत पर दांव लगाया। इसके साथ ही युजवेंद्र चहल और ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी मिशेल मार्श भी महंगे बिके।

पंत को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है। अब मेगा ऑक्शन में वह खूब कमाई कर सकते हैं। मॉक ऑक्शन में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) पर रिकॉर्ड तोड़ बोली लगी। जियो सिनेमा के मॉक ऑक्शन में वह सबसे महंगे बिके।

दिल्ली टीम पहले ही ऋषभ को कर चुकी हैं बाहर

Rishabh Pant

पंत (Rishabh Pant) को पंजाब किंग्स ने 33 करोड़ रुपये में खरीदा। आरसीबी ने केएल राहुल पर बड़ा दांव लगाया। आरसीबी ने राहुल को 29.5 करोड़ रुपये में खरीदा। श्रेयस अय्यर की बात करें तो केकेआर ने उन्हें 21 करोड़ रुपये में खरीदा। दिल्ली ने ईशान किशन और हैदराबाद ने चहल पर दांव लगाया।

आईपीएल 2024 तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने वाले स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) मेगा ऑक्शन में सबसे महंगे साबित हो सकते हैं। पंत एक शानदार बल्लेबाज होने के साथ-साथ शानदार कप्तान भी रहे हैं। हर टीम पंत को अपने खेमे में शामिल करना चाहेगी।

आज से शुरू होगा मेगा ऑक्शन

Rishabh Pant

ऐसे में हो सकता है कि नीलामी में ऋषभ (Rishabh Pant) पर सबसे ज्यादा बोली लगे। अब जो भी फैसला होना है वह जेद्दा में होने वाले मेगा ऑक्शन में होगा, लेकिन उससे पहले पिछले कई दिनों से अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर कई तरह के मॉक ऑक्शन आयोजित किए जा रहे हैं। आईपीएल 2025 के लिए 24 और 25 नवंबर को जेद्दा में मेगा ऑक्शन का आयोजन किया जाएगा। इसमें 574 खिलाड़ियों पर बोली लगाई जाएगी। मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ियों का बेस प्राइस 2 करोड़ रुपये है। वहीं, कुछ खिलाड़ियों का बेस प्राइस 1.50 करोड़ रुपये है।

यह भी पढ़ें : धनश्री वर्मा नहीं डालेंगी चहल को घास, फिल्म इंडस्ट्री में मिला डेब्यू, इस एक्टर के करेंगी रोमांस

"