Rishabh Pant Bid Farewell To Delhi Capitals
Rishabh Pant

Rishabh Pant: इंडियन प्रीमियर लीग के अगले सीजन से पहले होने वाले मेगा ऑक्शन को लेकर बीसीसीआई ने नियम जारी कर दिए हैं। 31 अक्टूबर तक सभी फ्रेंचाइजियों को अपनी रिटेन और रिलीज खिलाड़ियों की लिस्ट जारी करनी है। ऐसे में क्रिकेट एक्सपर्ट्स तमाम तरह की अटकलें लगा रहे हैं। मगर इसी बीच दिल्ली कैपिटल्स और ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के भविष्य को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है।

Rishabh Pant की हुई छुट्टी!

Rishabh Pant
Rishabh Pant

पूर्व भारतीय बल्लेबाज और क्रिकेट एक्सपर्ट आकाश चोपड़ा ने दिल्ली कैपिटल्स की रिटेंशन लिस्ट पर अपनी राय देते हुए कहा कि ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का रिटेन होना तय है। इसके अलावा उन्होंने डीसी द्वारा रिटेन किए जाने वाले शेष 3 खिलाड़ियों के भी नाम बताए। आकाश का कहना है कि दिल्ली को अपने राइट टू मैच कार्ड का इस्तेमाल काफी सावधानी ने करना होगा।

यह भी पढ़ें: ‘अगले मैच से पहले सोचना….’ एकतरफा जीत के बावजूद संतुष्ट नहीं हैं कप्तान सूर्यकुमार यादव, बदलाव के दिए संकेत

क्या बोले आकाश चोपड़ा?

Aakash Chopra
Aakash Chopra

47 साल के आकाश चोपड़ा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो शेयर करते हुए कहा, “ऋषभ पंत को रिटेन करने की जरूरत है। पहले अफवाहें थीं कि वह नहीं रुकेंगे। मगर अब यह पुष्टि हो गई है कि वह टीम के साथ रहेंगे। पंत को अपने पहले रिटेंशन के रूप में फ्रेंचाइजी 18 करोड़ रुपये के ब्रैकेट में रखेगी।”

“इसके अलावा अक्षर का प्रदर्शन इस टीम के लिए शानदार रहा है। इसलिए मुझे लगता है कि उन्हें भी रिटेन करना चाहिए। हालांकि, ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर जेक फ्रेजर-मैकगर्क और भारतीय स्पिनर कुलदीप यादव के बीच चयन करना होगा। वहीं, अभिषेक पोरेल अनकैप्ड खिलाड़ी का बढ़िया विकल्प हैं।”

दमदार रहा ऋषभ का प्रदर्शन

Rishabh Pant
Rishabh Pant

दिसंबर 2022 में रोड एक्सीडेंट में घायल होने के बाद ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आईपीएल 2023 मिस करना पड़ा। हालांकि, आईपीएल 2024 में उन्होंने शानदार प्रदर्शन के साथ खेल के मैदान में वापसी की। बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले सीजन 13 मैचों में 40.55 की औसत और 155.40 के स्ट्राइक रेट से 446 रन बनाए, जिसमें 3 अर्धशतकीय पारियां भी शामिल हैं।

यह भी पढ़ें: करियर बचाने के चक्कर में संजू सैमसन ने ताक पर रख दी टीम इंडिया की जीत, लाइव मैच में कर डाली घटिया हरकत

"